ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुलभूषण जाधव को अगर फांसी हुई तो इसे हत्या मानेंगे- सुषमा स्वराज

राज्यसभा में विदेश मंत्री ने कहा कि कुलभूषण जाधव निर्दोष है. उसे फांसी हुई तो ये सुनियोजित हत्या मानी जाएगी

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मौत की सजा देने के फैसले पर संसद में जोरदार हंगामा हुआ. केंद्र सरकार ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया है.



राज्यसभा में विदेश मंत्री  ने कहा कि कुलभूषण जाधव निर्दोष है. उसे फांसी हुई तो ये सुनियोजित हत्या मानी जाएगी
(फोटो: ANI)

राज्यसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि कुलभूषण जाधव निर्दोष है. अगर उसे फांसी हुई तो इसे सुनियोजित हत्या मानी जाएगी. सुषमा ने सदन से कहा है कि कुलभूषण को बचाने के लिए कानूनी प्रक्रिया के साथ- साथ जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति लेवल पर भी बात की जाएगी.

सुषमा स्वराज ने चेतावनी दी है कि कुलभूषण को फांसी हुई तो इससे भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर बुरा असर पड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि कुलभूषण पूरे देश का बेटा है उसे छुड़ाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. विदेश मंत्री ने ये कहा कि वो कुलभूषण के परिवार वालों से कई बार फोन पर बात कर चुकी हैं.

कुलभूषण को ना बचा पाए तो नाकामी होगी: कांग्रेस



राज्यसभा में विदेश मंत्री  ने कहा कि कुलभूषण जाधव निर्दोष है. उसे फांसी हुई तो ये सुनियोजित हत्या मानी जाएगी
(फोटो: ANI)

इससे पहले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर सरकार कुलभूषण को न बचा पाई तो ये सरकार की कमजोरी होगी. कांग्रेस ने पूछा कि सरकार ने इस मामले में अब तक क्या कदम उठाए हैं.

इस मामले पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार को कुलभूषण को बचाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.

0

विपक्ष का जवाब देते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जाधव की जान बचाने के लिए चाहे जो भी करना होगा, भारत सरकार करेगी, कुलभूषण के साथ न्याय होगा.

उन्होंने कहा कि ये घटना पाकिस्तान को बेनकाब करती है. उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास ने 13 बार जाधव को काउंसलर एक्सेस मुहैया कराने के प्रयास किए लेकिन काउंसलर एक्सेस जाधव को मुहैया नहीं कराई गई. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत बिना काउंसलर एक्सेस के सुनाई गई इस सजा की कड़ी निंदा करता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×