ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुलखान सिंह होंगे यूपी के नए DGP, जावीद अहमद की जगह लेंगे

सीएम योगी ने कई दूसरे अफसरों की तैनाती में भी किया बड़ा फेरबदल

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सूबे के नए पुलिस प्रमुख का ऐलान कर दिया है. यूपी कैडर के आईपीएस अफसर सुलखान सिंह सूबे के नए डीजीपी होंगे. वह जावीद अहमद की जगह लेंगे. 1980 कैडर के यूपी के सबसे सीन‍ियर आईपीएस अफसर सुलखान तेज-तर्रार इमेज वाले अफसरों में ग‍िने जाते हैं.

नवीन तैनाती से पहले सुलखान सिंह प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ में बतौर पुलिस महानिदेशक तैनात थे. योगी सरकार ने शुक्रवार को 7 IAS और 12 IPS अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया है. सूबे की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने पुलिस महकमे के कई दूसरे बड़े पदों पर भी फेरबदल किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीएम योगी ने कई दूसरे अफसरों की तैनाती में भी किया बड़ा फेरबदल

वहीं अखिलेश सरकार में डीजीपी बनाए गए जावीद अहमद को पुलिस महानिदेशक पीएसी बनाया गया है. ADG (लॉ एंड ऑर्डर) दलजीत सिंह का तबादला करके उनकी जगह आदित्य मिश्र को इस पद पर लाया गया है. वहीं, भवेश सिंह इंटेलिजेंस चीफ बनाए गए हैं. अखिलेश यादव के करीबी आईपीएस अफसर नवनीत सिकेरा को पुलिस महानिरीक्षक वुमेन पावर लाइन से स्थानांतरित कर पुलिस महानिरीक्षक पीएमसी मध्य जोन भेजा गया है.

जावीद अहमद की विदाई की तैयारी की सुगबुगाहट कई दिनों से चल रही थी. शुक्रवार को इस पर अंतिम मुहर लग गई. जावीद की जगह लाए गए सुलखान सिंह 1980 कैडर के IPS अफसर हैं. वह मूल रूप से यूपी के बांदा जिले से सम्बन्ध रखने वाले हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×