ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें भारत के संविधान ने अधिकार दिए हैं: असदुद्दीन ओवैसी

सलमान खुर्शीद बोले- यह देखना चाहिए कि हमें कोई वोट क्यों नहीं दे रहा है.और उसकी समस्या का समाधान करना चाहिए.

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रविशंकर प्रसाद ने एक प्रोग्राम में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि मुस्लिम, बीजेपी को वोट नहीं करते लेकिन फिर भी पार्टी उनका ख्याल रखती है. उनके इस स्टेटमेंट पर अब सीनियर मुस्लिम लीडर्स की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं. कानून मंत्री के इस स्टेटमेंट पर एआईएमआईएम प्रेसीडेंट असुदद्दीन ओवैसी ने नाराजगी जताते हुए कहा-

हमने उनको पवित्रता दी? यहां हम कौन है? हमें संविधान द्वारा अधिकार दिए गए हैं. हमारे अधिकार संविधान के दायरे में सुरक्षित हैं.
असदुद्दीन ओवैसी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने भी रविशंकर के स्टेटमेंट पर नाराजगी जताई.

हमें यह देखना चाहिए कौन हमारे लिए वोट नहीं कर रहा है और वो क्यों नहीं कर रहा है, क्या उनकी दिक्कतों का समाधान किया जा सकता है. मैं नहीं जानता ये पवित्रता कहां से आ गई. मुझे नहीं समझ आता कि किसी को यह महसूस करने की क्या जरुरत है कि समाज का कोई तबका उन्हें वोट नहीं दे रहा है.
सलमान खुर्शीद

क्या कहा था रविशंकर ने

रविशंकर प्रसाद शुक्रवार को माइंडमाइन नाम के सम्मेलन में बोल रहे थे. यहां उन्होंने एक संस्कृति से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा,

हम भारत की विविधिता और संस्कृति को सलाम करते हैं. इसे देखने के दो रास्ते हैं. आज मैं एकदम स्पष्ट कहना चाहता हूं. हमारे खिलाफ लंबे समय से प्रचार किया गया लेकिन आज हम यहां इसलिए हैं क्योंकि हमें भारत की जनता का आशीर्वाद मिला हुआ है. हमारे 13 मुख्यमंत्री हैं. हम देश चला रहे हैं. क्या हमने इंडस्ट्री या सर्विस में काम कर रहे किसी मुस्लिम को तंग किया? हमें मुस्लिम वोट नहीं मिलेते. मैं ये बात स्पष्टता से स्वीकार कर रहा हूं, लेकिन हम उनका उचित ख्याल रखते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×