ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार का आदमी कहीं भी किसी पर बोझ नहीं बनताः नीतीश कुमार

मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने की बिहार के नागरिकों की तारीफ

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर अपने राज्य के नागरिकों की तारीफ की है. मुंबई में मैथिली समन्वय समिति के समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार के लोग कहीं भी चले जाएं लेकिन वो किसी पर बोझ नहीं बनते हैं. उन्होंने कहा कि बिहारियों ने देश में हर जगह अपने ज्ञान और क्षमताओं से नाम कमाया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के लोग जहां भी हैं वे दूसरे लोगों को रोजगार दे रहे हैं किसी पर निर्भर नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
देशभर के लोग बिना बिहारियों के कोई काम नहीं करा सकते. बिहार के लोग किसी पर निर्भर नहीं हैं और न ही वे किसी पर बोझ हैं.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

इस दौरान नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने मुंबई में बिहार स्थापना दिवस समारोह का कभी विरोध किया था, वो अब शांत पड़ गए हैं.

इससे पहले कल कोच्चि में नीतीश कुमार ने शराब बिक्री को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और इससे राज्य के राजस्व को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है. नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों के 500 मीटर के दायरे में शराब की दुकानें बंद करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बचने के तरीके खोज रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें