ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगरा: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का थाने पर हमला, पुलिसकर्मी घायल

फतेहपुर सीकरी में किया पुलिस थाने पर हमला, एक पुलिसवाले की बुरी तरह पिटाई की .

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आगरा में बजरंग दल के कार्यर्ताओं ने अपने साथियों को छुड़ाने के लिए एक पुलिस थाने पर हमला बोल दिया. हमले में एक पुलिसवाले को चोट आई है. कार्यकर्ताओं ने आगजनी भी की.

आगरा के फतेहपुर सीकरी में बजरंग दल के कार्यकर्ता, 9 हिंदुओं की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ किए गए केस का विरोध कर रहे थे. इन लोगों की गिरफ्तारी अल्पसंख्यक लोगों के खिलाफ हमला होने के चलते हुई थी. कार्यकर्ताओं की मांग थी कि पुलिस केस रद्द करने के साथ-साथ अल्पसंख्यक लोगों के खिलाफ केस कायम करे. इसी दौरान पुलिस ने बजरंग दल के 5 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.

इन 5 कार्यकर्ताओं की रिहाई के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस थाने के बाहर जुटे थे.

आगरा के असिस्टेंट एसपी सुशील घुले के मुताबिक जैसे ही फतेहपुर सीकरी के विधायक उदयभान सिंह मौके से वापस गए, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उपद्रव करना शुरू कर दिया.

कार्यकर्ताओं ने लॉकअप से आरोपियों को छुड़ाने की भी कोशिश की. इस दौरान बजरंगियों ने सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार पर हमला भी कर दिया, जिससे वो घायल हो गए.

कल ही उत्तरप्रदेश के नए डीजीपी सुलखान सिंह ने गुंडागर्दी पर लगाम लगाने की बात कही थी. उन्होंने यहां कर कहा था कि, चाहे कोई सत्ताधारी दल से ही संबंधित क्यों न हो, गुंडागर्दी करने पर उस पर कार्रवाई की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×