ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी सरकार ने घटाई डिंपल यादव, आजम खान और शिवपाल की सुरक्षा

योगी सरकार ने कई वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा में कटौती की है. इसमें समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हैं. 

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कई वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा में कटौती की है. इसमें समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हैं. सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव उनके चाचा शिवपाल यादव और पूर्व मंत्री आजम खान की सिक्योरिटी Z+ से घटाकर Y कैटेगरी कर दी गई है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी की सरकार में विधायक रहे कई लोगों की सुरक्षा को वापस ले लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती को मिली जेड कैटेगरी की सुरक्षा को बरकरार रखा गया है. वहीं बीजेपी सांसद विनय कटियार को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

पढे़ं ये भी: CBI को ‘छुट्टा सांड़’ बताने पर MP विनय कटियार को BJP ने किया तलब

पिछली सरकार के 100 से ज्यादा नेताओं की कैटेगरीवाइज स‍िक्योरिटी वापस ले ली गई है. वीआईपी कल्चर खत्म करने के तहत सीएम योगी ने प्र‍िंस‍िपल सेक्रेटरी होम को जरूरत के मुताबिक सुरक्षा देने के निर्देश दिए थे, इसके बाद सभी वीवीआईपी और वीआईपी को मिली स‍िक्योर‍िटी का आंकलन किया गया.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल बत्ती का कल्चर खत्म करने की वकालत की थी. उसके बाद कई नेताओं ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी गाड़ियों से लाल बत्ती उतार ली थी. इसके बाद ही सुरक्षा श्रेणी में भी कटौती की बात होने लगी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×