ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ के सुकमा में बड़ा नक्सली हमला, 25 CRPF जवान शहीद

घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने CRPF की एक बटालियन पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने CRPF जवानों पर हमला कर दिया. इस हमले में 25 जवान शहीद हो गए वहीं 6 जवानों के जख्मी होने की खबर है. खबरों के मुताबिक ये हमला उस वक्त हुआ जब CRPF की 74वीं बटालियन गश्त के लिए निकली थी. चिंतागुफा इलाके के बुरकापाल में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों तरफ से हुई फायरिंग में CRPF के 25 जवान शहीद हो गए हैं. नक्सलियों ने जवानों के हथियार भी लूट लिए. घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के दूसरे पुलिस दलों को भी मौके पर रवाना किया गया . एक अधिकारी ने बताया कि घायलों के निकालने के लिए एक हेलीकाप्टर भी घटनास्थल के लिए भेजा गया है.

इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नक्सलियों के इस हमले को कायराना बताते हुए ट्वीट किया कि ‘सीआरपीएफ के जवानों पर हमें गर्व है,जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.’

उन्होंने ये भी लिखा कि ‘हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं’

25 जवानों के शहीद होने की खबर के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ रमन सिंह ने आपातकालीन बैठक बुलाई है.

इधर, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अफसोस जताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार वालों के लिए संवेदना जाहिर की.

बता दें कि पिछले महीने में नक्सलियों के हमले में 11 जवान शहीद हो गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×