ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी से मिलीं CM मुफ्ती, कश्मीर के हालात पर हुई चर्चा

सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पूर्व पीएम वाजपेयी की नीति से ही हो सकता है कश्मीर की समस्याओं का हल

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर में बिगड़ते हालातों के बीच सूबे की सीएम महबूबा मुफ्ती ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान न सिर्फ कश्मीर के हालातों पर चर्चा हुई बल्कि बीजेपी-पीडीपी गठबंधन पर भी बात हुई. यह बैठक करीब 30 मिनट तक चली.

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम मुफ्ती ने कहा कि पीएम से मुलाकात के दौरान कश्मीर के हालातों पर चर्चा हुई. कश्मीर में बिगड़े हालातों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कश्मीर के मुद्दों का हल बातचीत से ही संभव है. उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी और गोलीबारी के बीच बातचीत संभव नहीं है, कश्मीर के युवाओं को पहले शांति के रास्ते पर आना होगा.

कश्मीर के बिगड़े हालातों पर चर्चा हुई. उप चुनाव में कम मतदान पर चर्चा हुई. बीजेपी-पीडीपी गठबंधन पर चर्चा हुई. कश्मीर में जो हालात हैं उन्हें सामान्य करने के लिए बातचीत का होना बहुत जरूरी है. क्योंकि आप कबतक अपने लोगों के साथ मुकाबला करेंगे. किसी न किसी लेवल पर बातचीत होनी चाहिए. इसके लिए हमने पीएम पर जोर डाला है.
महबूबा मुफ्ती, मुख्यमंत्री, जम्मू-कश्मीर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंधु जल समझौते पर भी हुई बात

सीएम मुफ्ती के मुताबिक, इस मुलाकात के दौरान सिंधु जल समझौते पर भी बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि सिंधु जल समझौते से जम्मू-कश्मीर को नुकसान होता है. इसके लिए भी केंद्र सरकार से नुकसान की भरपाई करने की अपील की है.

सीएम मुफ्ती ने कहा- अगर सिंधु जल समझौते की वजह से हमें सालाना बीस हजार करोड़ रुपये का नुकसान होता है तो क्या किया जाये जो कश्मीर के इस नुकसान की भरपाई हो सके.

मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में बातचीत के लिए पहले माहौल बनाना होगा, क्योंकि पथराव और गोलीबारी के बीच बातचीत संभव नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें