ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, भू माफियाओं पर कसा शिकंजा

योगी सरकार ने एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मंगलवार को अवैध जमीन और सरकारी छुट्टियों जैसे मुद्दे पर अहम फैसले किए. योगी सरकार ने एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है. अवैध कब्जा रोकने की इस मुहिम में राज्य, मंडल, जिला और तहसील स्तर पर ये टास्क फोर्स गठित की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अवैध कब्जे के खिलाफ एक्शन

बीजेपी नेता और प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि दो महीने के अंदर अवैध कब्जे वाली जमीनों की पहचान कर लिस्ट बनाकर एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अवैध कब्जों की जानकारी देने और शिकायत दर्ज कराने के लिए एक पोर्टल भी बनाया जाएगा. शर्मा ने कहा कि जवाहरबाग जैसी स्थिति को दोहराने नहीं दिया जाएगा.

यूपी में 15 छुट्टियां रद्द

योगी सरकार ने ये भी फैसला किया है कि अब महापुरुषों की जयंती और शहीद दिवस पर छट्टियां नहीं होंगी. सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज खुले रहेंगे. इस प्रकार की कुल 15 छुट्टियां सरकार ने कैंसिल कर दी हैं.

इसके अलावा योगी सरकार की हुई कैबिनेट मीटिंग में 15 मई से विधानसभा सत्र बुलाने की घोषणा की गई है, जो एक हफ्ते तक चलेगा.

यह भी पढ़ें:

Exclusive: सुकमा हमले पर बोले वेंकैया-नक्‍सलियों से बात करना बेकार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×