पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में पिछले कई दिनों से अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन गुरुवार को और तेज हो गया. पुलिस ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (GJM) के अध्यक्ष बिमल गुरुंग और दूसरे कई कार्यकताओं के घर छापा मारा था. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कई जगह तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों में आग लगा दी.
पुलिस ने गुरुवार जीजेएम अध्यक्ष बिमल गुरुंग के घर और दफ्तर भारी मात्रा में हथियार और नकदी बरामद किए हैं. पुलिस ने जिस वक्त छापा मारा, उस वक्त गुरुंग घर पर नहीं थे.
इसके पहले जीजेएम ने दार्जिलिंग में सोमवार से अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा की थी.
आपको बता दें कि अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा का आंदोलन 8 जून को उग्र हो गया था. उस उग्र आंदोलनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. उसके बाद वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)