राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सीबीआई ने कथित आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामले में लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी को समन भेजा है.
सीबीआई ने लालू यादव को 11 सितंबर और उनके बेटे तेजस्वी यादव को 12 सितंबर को पूछताछ के लिये पेश होने को कहा है. सीबीआई ने जुलाई महीने में लालू के पटना और दिल्ली समेत करीब 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी. लालू पर आरोप है कि जब वह रेलमंत्री थे, तब रेलवे के होटल के आवंटन को लेकर उन्होंने गड़बड़ियां की थी.
जुलाई महीने में सीबीआई ने की थी छापेमारी
सीबीआई ने जुलाई महीने में साल 2006 के रेलवे होटल टेंडर मामले में लालू के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी. लालू के अलावा इस मामले में उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था. सीबीआई ने दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुड़गांव समेत 12 जगहों पर छापेमारी की थी.
हालांकि, सीबीआई की कार्रवाई पर लालू यादव ने कहा था कि बीजेपी उन्हें साजिशन फंसाना चाहती है. लालू ने कहा था, ‘इस वक्त देश की हालत काफी खराब. बीजेपी के खिलाफ बोलने पर फंसाया गया. नरेंद्र मोदी को हटा कर दम लेंगे.’
CBI ने दी थी पूरे मामले की जानकारी
सीबीआई ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी थी. सीबीआई का कहना है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते रेलवे के दो होटल बीएनआर होटल पुरी और रांची के बीएनआर होटल आईआरसीटीसी को ट्रांसफर किए गए थे.
इन होटलों की देखभाल करने और रखरखाव करने के लिए प्राइवेट कंपनी को लीज आउट का फैसला लिया गया. लीज आउट करने के लिए रेलवे ने टेंडर निकाले थे. ये टेंडर सुजाता प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए. सुजाता प्राइवेट लिमिटेड के मालिक विजय कोचर और विनय कोचर है.
सुजाता होटल्स को दो होटलों का टेंडर दिए जाने के एवज में प्रेमचंद गुप्ता की कंपनी डिलाइट को दो एकड़ जमीन मिली और बाद में ये कंपनी लालू परिवार को हस्तांरित हो गई. 2010 और 2014 के बीच में जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री नहीं थे तो ये 32 करोड़ की जमीन 65 लाख में लालू प्रसाद यादव की कंपनी मैसर्स लारा प्रोजेक्ट एलएलपी को ट्रांसफर की गई.
इस मामले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता समेत 12 लोगों के नाम दर्ज हैं. सीबीआई ने लालू यादव पर 420 और 120 बी के तहत धोखधड़ी और साजिश का मामला दर्ज किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)