राजधानी दिल्ली में मंगलवार को वायु प्रदूषण बेहद ‘गंभीर स्तर’ पर पहुंच गया. प्रदूषण परमीसिबल स्टैंडर्ड (अनुमेय स्तर या सहन करने योग्य स्तर) से कई गुना ज्यादा होने के चलते पूरी दिल्ली धुंध की मोटी चादर में लिपट गई. बीती शाम से एयर क्वालिटी और विजिबिलिटी में तेजी से गिरावट आ रही है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हवा की गुणवत्ता को बेहद गंभीर स्थिति में बताया, जिसका मतलब है कि प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. हालातों को देखते हुए हाई कोर्ट के निर्देश पर गठित पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण (EPCA) ने ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत कुछ उपाय इस्तेमाल में लाने की सिफारिश की है. इसमें पार्किंग शुल्क को चार गुना बढ़ाया जाना और मेट्रो के किराए को कम व्यस्त घंटों में घटाने की सिफारिश शामिल है.
EPCA ने दिए ये उपाय अपनाने के निर्देश
- दिल्ली-एनसीआर में पार्किंग शुल्क चार गुना बढ़ाए जाने की सिफारिश
- दिल्ली मेट्रो को कम से कम दस दिनों के लिए कम व्यस्त घंटों के दौरान किराया कम करने, और अतिरिक्त कोच लगाए जाएं
- दिल्ली-एनसीआर में धूल से होने वाले प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन करने वाली सड़क निर्माण एजेंसियों पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाए
- दिल्ली-एनसीआर सरकारों को प्रदूषण बढ़ने पर निर्माण कार्य पर रोक लगाने और ऑड-इवन जैसे कदमों की तैयारी शुरू करनी चाहिए.
- दिल्ली और आसपास के राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा को ज्यादा बसें लगाकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने के निर्देश.
- दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में ईंट भट्ठों, हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर्स को बंद करने के निर्देश.
एयर क्वालिटी बेहद खराब होने का मतलब है कि लंबे समय तक इसके संपर्क में आने पर लोगों को सांस संबंधी परेशानी हो सकती है, जबकि बेहद गंभीर स्तर पर होने का मतलब है कि यह सेहतमंद लोगों को पर भी असर डाल सकती है साथ ही सांस और दिल के मरीजों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है.
केजरीवाल ने सिसोदिया से की स्कूलों को कुछ दिन बंद रखने की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए उप- मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से स्कूलों को कुछ दिनों तक बंद रखने पर विचार करने को कहा है.
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए, मैंने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से स्कूलों को कुछ दिनों तक बंद रखने पर विचार करने का आग्रह किया है.’
भारतीय चिकिस्ता संघ (आईएमए) ने भी बच्चों की सेहत पर वायु प्रदूषण के खतरनाक प्रभावों को देखते हुए दिल्ली सरकार से अपील की है कि वह स्कूलों में आउटडोर खेलों और ऐसी अन्य गतिविधियों को बंद करवाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)