ADVERTISEMENTREMOVE AD

ED के सामने दूसरी बार भी पेश नहीं हुए नवाज, भाई और वकील पहुंचे

दूसरे नोटिस पर वकील और नवाजुद्दीन के भाई पहुंचे ईडी के जोनल दफ्तर

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नोएडा की एक फर्जी कंपनी का प्रमोशन करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को नोटिस भेजा था. नवाजुद्दीन को गुरुवार को ई़डी के सामने पेश होना था. लेकिन व्यक्तिगत कारणों के चलते वह ईडी के सामने पेश नहीं हो सके. हालांकि, नवाजुद्दीन के भाई और वकील ईडी के लखनऊ स्थित जोनल दफ्तर पहुंचे.

ईडी पहले भी नवाजुद्दीन को दो बार नोटिस भेजकर तलब कर चुकी है. पहली बार दिए गये नोटिस का नवाजुद्दीन की ओर से कोई जवाब नहीं आया था. लेकिन दूसरे नोटिस के बाद नवाजुद्दीन के भाई और वकील लखनऊ के अशोक रोड स्थित ईडी के जोनल मुख्यालय पहुंचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले की जांच कर रही है ईडी

नोएडा की एक कंपनी वेब व‌र्क्स ने जालसाजी कर लाखों निवेशकों का करोड़ों रुपया हड़प लिया था. इसी कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल एडबुक्स डॉट कॉम का नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 1.15 करोड़ रुपये लेकर प्रमोशन किया था. प्रमोशन की इस डील को लेकर नवाजुद्दीन ने वेब व‌र्क्स के साथ कोई लिखित एग्रीमेंट भी नहीं किया था.

वेब व‌र्क्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने के बाद ईडी को जब इस मामले की जानकारी मिली तो नवाजुद्दीन के खिलाफ भी जांच शुरू हो गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×