ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में ऑड-ईवन पार्ट 3, 13 से 17 नवंबर तक चलेगा अभियान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मौजूदा हालात खतरे की घंटी हैं

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • 13 से 17 नवंबर के बीच दिल्ली में ऑड-ईवन
  • डीएमआरसी 100 छोटी बसें मुहैया कराएगी
  • मौजूदा हालात खतरे की घंटी है: केजरीवाल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर ऑड-ईवन लागू करने का फैसला किया है. 13 से 17 नवंबर तक कुल 5 दिन ये अभियान चलेगा. दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी है.

0

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राजधानी में छाई धुंध पर चिंता जताई. केजरीवाल ने कहा है कि मौजूदा हालात खतरे की घंटी हैं. इसलिए सभी को इस समस्या से लड़ने के लिए राजनीति से हटकर एक साथ आना चाहिए.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में गंभीर स्थिति है. लेकिन पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर बढ़ने की वजह सिर्फ दिल्ली का प्रदूषण नहीं है.

उन्होंने कहा, “इसपर तब तक काबू नहीं पाया जा सकता जब तक पराली जलाना कम नहीं होगा. जब तक राज्य सरकारें किसानों की समस्या दूर नहीं कर देतीं, तब तक पराली का जलाना कम नहीं होगा.”

केजरीवाल ने ये भी कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए केंद्र सरकार के साथ यूपी, हरियाणा और पंजाब की सरकार को एक साथ आना होगा.

अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्‍ली में ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. सिर्फ कुछ जरूरत की चीजें लाने वाले ट्रकों को ही दिल्‍ली में एंट्री की इजाजत दी जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×