ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक LIVE मामला: AAP सांसद भगवंत मान 3 अगस्त तक संसद से निलंबित

संसद का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डालने के बाद से भगवंत मान की आलोचना हो रही है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान संसद के भीतर फेसबुक लाइव वीडियो के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 3 अगस्त तक उनके संसद में आने पर रोक लगा दी है.

इसके अलावा स्‍पीकर ने 9 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है, जो मामले की पूरी जांच करके 3 अगस्त को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.

भगवंत मान का वीडियो संसद की सुरक्षा के लिए खतरा है. मैंने निर्णय किया है कि मामले में 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा, जो जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. यह कमेटी वीडियो की समीक्षा करेगी और भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं हो, इसको लेकर सुझाव देगी.
सुमित्रा महाजन, लोकसभा स्पीकर

घर से संसद के भीतर तक किया था फेसबुक लाइव

भगवंत मान ने अपने घर से संसद के भीतर तक फेसबुक लाइव करके वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. इस वजह से उनको तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

मान पर आरोप लगा कि उन्होंने संसद की सुरक्षा को खतरे में डाला है. इसके बाद बीते शुक्रवार को दोनों सदनों में भी इस मामले में हंगामा हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×