ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 महीने से लापता टाइगर ‘जय’ की सलामती के लिए पूजा-अर्चना शुरू

नागपुर के उमरेद कारहंडाला टाइगर रिजर्व से लापता हुए बाघ ‘जय’ की वापसी के लिए हो रहे हैं हवन.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नागपुर में एक हवन चल रहा है. लोग प्रार्थना कर रहे हैं ‘जय’ की घरवापसी के लिए. वो जो उन्हें छोड़कर कहीं चला गया है. लेकिन ‘जे’ कोई इंसान नहीं बल्कि उमरेद कारहांडला बाघ अभ्यारण्य की शान 250 किलो का बाघ है.

‘जय’ बीती 18 अप्रेल को अचानक गायब हो गया था. इसके बाद से उसे ढूंढ़ने के लिए कई लोगों को लगाया गया है. उसे खोजने वाले को 50,000 रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखिए...जय की अदाएं और शान

उमरेद करहंडाला वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घूमने जाने वालों के लिए ‘जय’ एक खास आकर्षण हुआ करता था. लेकिन ‘जय’ के गुमशुदा होने के बाद से उसकी तलाश जारी है और दर्शकों को उसका इंतजार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें