ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक ने SC से कहा- हमारे पास तमिलनाडु को देने के लिए पानी नहीं

कर्नाटक ने अपनी ताजा याचिका में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने में अलग-अलग आधारों पर लाचारी जाहिर की.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से उसके आदेश में संशोधन की मांग की है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए कहा कि वह आदेश के मुताबिक तमिलनाडु को पानी देने में सक्षम नहीं है.

जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने 20 सितंबर को कर्नाटक को निर्देश दिया था कि वह 27 सितंबर तक कावेरी नदी का 6,000 क्यूसेक पानी हर दिन तमिलनाडु के लिए छोड़े.

प्रदेश सरकार ने जाहिर की लाचारी

कर्नाटक ने सोमवार को दायर की गई अपनी ताजा याचिका में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने में अलग-अलग आधारों पर लाचारी जाहिर की. उसने कहा कि उसके पास बेंगलुरु समेत कई शहरों में सप्‍लाई करने के लिए पर्याप्त पानी नहीं है.

कावेरी वाटर मैनेजमेंट बोर्ड का गठन हो

सुप्रीम कोर्ट ने 20 सितंबर को केंद्र को भी कावेरी जल विवाद निपटारा न्यायाधिकरण (सीडब्ल्यूडीटी) के निर्देश के मुताबिग चार हफ्तों में कावेरी वाटर मैनेजमेंट बोर्ड का गठन करने को कहा था.

शीर्ष अदालत ने 12 सितंबर को दोनों राज्यों में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों पर रोक लगाने और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया था.

-इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×