ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक को टेरर स्टेट घोषित करो: US में 1 लाख से ज्यादा लोग समर्थन में

पाक को स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेररिज्म घोषित करने की मांग वाली याचिका पर 1,00,000 से ज्यादा लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान को स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेररिज्म घोषित करने की मांग वाली ऑनलाइन याचिका पर अबतक 1,00,000 से ज्यादा लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं. इसी के साथ इस याचिका ने अब ओबामा प्रशासन की ओर से जवाब मिलने की पात्रता पूरी कर ली है.

NRI ने अमेरिका में डाली थी याचिका

यह ऑनलाइन याचिका पिछले सप्ताह 21 सितंबर को अमेरिका में रह रहे भारतीयों ने शुरु की थी. यह याचिका व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर तीसरी सर्वाधिक लोकप्रिय याचिका बन गई है, जिस पर करीब 1,10,000 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं.

कांग्रेस सदस्य और आतंकवाद पर सदन की उप समिति के अध्यक्ष टेड पोए ने कांग्रेस सदस्य डाना रोरबाशर के साथ मिल कर प्रतिनिधि सभा में ‘‘पाकिस्तान स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेरॅरिज्म डेजिग्नेशन एक्ट’’ पेश किया था.

याचिका में कहा गया है ‘‘अमेरिका, भारत और उन कई अन्य देशों के लिए यह याचिका महत्वपूर्ण है, जो पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से लगातार प्रभावित हैं.’’  

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पहल के तौर पर व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर ‘‘वी द पीपल’’ ऑनलाइन याचिका अमेरिकी नागरिकों को एक खास मुद्दे पर प्रशासन के सामने अपनी बात रखने के लिए एक मंच मुहैया कराती है.

पाक को स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेररिज्म घोषित करने की मांग वाली  याचिका पर  1,00,000 से ज्यादा लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं.

इस लिस्ट में सबसे ऊपर ‘‘डकोटा एक्सेस पाइपलाइन’’ का निर्माण रोकने की मांग करने वाली याचिका है जिस पर 2,10,000 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हैं. इसके बाद एक अन्य याचिका ‘‘क्रैटोम को अनुसूचित 1 तत्व’’ न बनाने की मांग वाली याचिका है जिस पर 1,37,000 लोगों के हस्ताक्षर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें