ADVERTISEMENTREMOVE AD

बारामूला आर्मी कैंप पर हमले में 1 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर 

बारामूला आतंकी हमले में 1 बीएसएफ जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर, भागे हुए आतंकी को तलाश जारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में रविवार रात हुए आतंकी हमले में अब तक बीएसएफ का 1 जवान शहीद हो चुका है. इस आतंकी हमले में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है. 46 राष्ट्रीय रायफल्स का ये कैंप उरी सेना मुख्यालय से 46 किलोमीटर दूर है.

फिदाइन आतंकियों की एक टीम ने आर्मी कैंप के गेट पर ग्रेनेड लॉन्चर से हमला किया. वहीं, दूसरी टीम ने झेलम नदी की तरफ से गोलीबारी की. आतंकी किसी तरह आर्मी कैंप पर घुसने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आर्मी ने मुस्तैदी दिखाते हुए आतंकियों को कैंप के बाहर ही रोक दिया.

इसके बाद हुई जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इसके साथ ही अन्य आतंकियों के भागने की खबर है. इन आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक देश की खुफिया एजेंसियों ने उरी और बारामूला जैसे आतंकियों हमलों होने की आशंका जारी की है.

राजनाथ सिंह ने की अजित डोभाल से बातचीत

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस आतंकी हमले के बाद एनएसए अजित डोभाल से बात करके सुरक्षा हालातों का जायजा लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×