उरी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव की गाज पाक कलाकारों पर गिरी है. इसी के साथ यह भी बहस शुरू हो गई है कि पाक कलाकारों को भारत में काम करने दिया जाए या नहीं. इस सवाल पर जब एक्टर नाना पाटेकर से बात की गई तो उनका जवाब कुछ इस तरह रहा.
पाकिस्तान कलाकार... ये सब बातें बाद में पहले मेरा देश. देश के अलावा मैं किसी को जानता नहीं और न मैं जानना चाहूंगा. कलाकार देश के सामने खटमल की तरह हैं. हमारी कीमत कुछ नहीं है. पहले मेरा देश है.नाना पाटेकर, एक्टर
वहीं पाक कलाकारों को समर्थन देने के मामले में भी नाना ने सलमान पर अपनी बात रखी.
हमारे सबसे बड़े हीरो हमारे जवान हैं. हम तो बहुत मामूली और नकली लोग हैं. हम जो बोलते हैं उस पर ध्यान मत दो. जो पटर पटर बोलते हैं उनकी औकात नहीं है इतनी अहमियत की.नाना पाटेकर, एक्टर
यहां देखें पूरा वीडियो
सलमान खान ने अपने एक बयान में कहा था कि पाक कलाकार आतंकी नहीं हैं. सरकार ने उन्हें काम करने के लिए परमिट और वीजा दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)