जम्मू-कश्मीर के पंपोर में 58 घंटे पहले शुरू हुआ एनकाउंटर खत्म हो चुका है. सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया है. हालांकि सुरक्षाबलों का इमारत के साथ-साथ आस-पास के इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
सोमवार को शुरू हुई आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में सरकारी इमारत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. ऑपरेशन खत्म होने के बाद मेजर जनरल अशोक नरुला ने कहा है कि इमारत को सुरक्षित रखने की वजह से सेना को संयम से काम लेना पड़ा.
पूरे ऑपरेशन की खबर यहां पढ़ेः
इस अभियान को चलते हुए 52 घंटे हो चुके हैं और इस इमारत की कई दीवारें उडाई जाने के बाद अब यह कंकाल जैसी हालत में आ चुकी है. अधिकारी ने कहा कि आतंकियों पर काबू पाने के लिए आधुनिक पैरा कमांडो भी बुलाए गए हैं. सोमवार को सुबह दो से तीन आतंकी ईडीआई परिसर में घुस गए थे और फिर उन्होंने एक इमारत के अंदर मोर्चा खोल लिया था.
मुठभेड़ में एक आतंकी के ढेर होने की खबर भी है.
सोमवार सुबह सेना और आतंकियों के बीच शुरू मुठभेड़ हुई, इससे पहले आतंकी हाईवे पर स्थित सरकारी बिल्डिंग में घुसने में कामयाब रहे थे. इस कारण हाईवे को भी बंद कर दिया गया है और सुरक्षाबलों द्वारा पूरे इलाके को घेर लिया गया है.
आतंकियों को बिल्डिंग से बाहर निकालने के लिए सेना ने बिल्डिंग में विस्फोटक लगाकर कई धमाके किये, लेकिन आतंकी अभी भी फायरिंग कर रहे हैं. बिल्डिंग में अभी भी 2 से 3 आतंकियों के छिपने की आशंका जताई जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)