ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या आप अपनी नौकरी से परेशान हैं? जरा इनका हाल देख लीजिए!

ना बेटा ना, तुम तो आसान काम करते हो...जरा इनकी नौकरी देख लो, पसीने छूट जाएंगे

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तो शुरुआत यहां से करते हैं कि आपकी नौकरी दुनिया की सबसे सुकून वाली है. नहीं मानेंगे न आप, चलिए कोई बात नहीं लेकिन इस पोस्ट के एन्ड होने तक आप भी यही कहेंगे कि भाई सही बात है. मैं जो करता हूं कम से कम आसान तो हैं. नहीं तो अगर इनकी नौकरी पर गौर फरमाएंगे तो आपके पसीने छूट जाएंगे. तो चलिए आपको मिलवाते हैं उन योद्धाओं से जो हर रोज तूफानों से अपनी कश्ती निकालने का काम करते हैं.

ट्विटर, टाटा और टाइम्स नाऊ के HR

ना बेटा ना, तुम तो आसान काम करते हो...जरा इनकी नौकरी देख लो, पसीने छूट जाएंगे
(GIF : द क्विंट)

लगता है कि कंपनी ने हैलोइन को काफी सीरियसली ले लिया है. तभी तो कंपनी बिना किसी चेहरे, बिना किसी पहचान के रह गई है. एक ही हफ्ते में कंपनी ने अपने सारे टॉप बॉस को बॉय बॉय कह दिया है. आप लोगों के लिए तो नौकरियां जेनरेट हो गईं लेकिन बेचारे HR वालों की नींद हराम हो गई है.

लेकिन फिर भी आप अपना सीवी भेज सकते हैं अगर आप को लगता है आपकी हैसियत इस पोस्ट के लिए हो तो!

प्रशांत किशोर

ना बेटा ना, तुम तो आसान काम करते हो...जरा इनकी नौकरी देख लो, पसीने छूट जाएंगे
(GIF : द क्विंट)

अब इनकी क्या तारीफ करें. सबसे ज्यादा यही तो खतरोें के खिलाड़ी हैं. पार्टी को बचाने के लिए ये मैदान में कूद पड़े हैं और अब ये राहुल बाबा को यूपी की जंग जिताने में जुटे हैं. किशोर न केवल पार्टी की बिगड़ी छवि सुधारने के लिए बल्कि समाजवादी और कांग्रेस के गठबंधन में भी लगे हैं.

राहुल गांधी और अखिलेश के साथ काम करना किताना ही आसान होगा इसका आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं.

MNS का PRO

ना बेटा ना, तुम तो आसान काम करते हो...जरा इनकी नौकरी देख लो, पसीने छूट जाएंगे
(GIF : द क्विंट)

उन लोगों की तो सोचिये जो लोग एमएनएस के साथ काम करते हैं और साथ ही उनकी चुनौती है कि वो रोजाना एक नया एजेंडा एमएनएस और शिव सैनिकों के लिए लेकर आएं ताकि पार्टी खबरों में बनी रहे.

पहले बिहार अब पाकिस्तानी आर्टिस्ट, तो कल क्या होगा चीनी माल या कोई क्रिकेट मैच!

What the F!

ना बेटा ना, तुम तो आसान काम करते हो...जरा इनकी नौकरी देख लो, पसीने छूट जाएंगे
(GIF : द क्विंट)

चाहे कुछ भी हो अमेरिका तो सदा से सबसे आगे रहता है. सबसे मुश्किल काम तो उनके पास है. और वो है किसको वोट दें और प्रेसिडेंट बनाए. 8 नवंबर को इन लोगों को किसी एक को चुनना होगा.

तो इस काम के लिए आल द बेस्ट. अब शुक्र मनाइए आपकी नौकरी सच में कितनी आसान है!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें