ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ की रेस जीतने के करीब पहुंचे नरेंद्र मोदी

लगातार चौथा साल है, जब टाइम मैगजीन के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ की रेस में मोदी का नाम शामिल हुआ है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' बनने के बहुत करीब पहुंच चुके हैं, जबकि रिजल्‍ट में अब सिर्फ दो दिन ही बचे हैं.

टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के रीडर्स पोल में पीएम मोदी सबसे ज्यादा 18 प्रतिशत वोट के साथ रेस में नंबर वन पर बने हुए हैं.

भले ही इस रेस में नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, विकीलीक्स के सह-संस्थापक जूलियन असांज और अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हों, लेकिन इन तीनों को सिर्फ 7 प्रतिशत वोट ही मिले हैं. नरेंद्र मोदी 11 फीसदी के बहुत बड़े मार्जिन के साथ आगे हैं.

क्या है टाइम पर्सन ऑफ द ईयर

यूनाइटेड स्टेट्स की मैगजीन 'टाइम' हर साल उन मशहूर व्यक्ति, ग्रुप, आइडिया को यह अवॉर्ड देती है, जो पिछले साल अच्छे या खराब वजहों से खबरों में बने रहे और जिसने खबरों की दुनिया में सबसे ज्यादा जगह बनाई हो. 1999 तक यह अवॉर्ड 'मैन ऑफ द ईयर' के नाम से जाना जाता था. इस अवॉर्ड की शुरुआत 1927 में हुई थी.

मोदी ने 2014 में जीता था खिताब

यह लगातार चौथा साल है, जब इस रेस में नरेंद्र मोदी का नाम शामिल हुआ है. मोदी 2014 में टाइम मैगजीन के 'पर्सन ऑफ दि इयर' बने थे. करीब पचास लाख लोगों में से 16 प्रतिशत ने उन्हें चुना था. 2014 में ही नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री भी बने थे. साल 2015 में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को चुना गया था 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर'.

7 दिसम्बर को होगा रिजल्‍ट का ऐलान

इस अवॉर्ड के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को खत्म हो जाएगी और 7 दिसम्बर को रिजल्‍ट का ऐलान हो जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×