ADVERTISEMENTREMOVE AD

कन्हैया कुमार ने की PM की तारीफ- ‘ट्रंप से बेहतर हैं नरेंद्र मोदी’

कन्हैया पर इसी साल 9 फरवरी को JNU में देशविरोधी नारे लगाने के आरोप में देशद्रोह का केस दर्ज हुआ था 

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजद्रोह के मामले में जमानत पर चल रहे जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार फिर एक बार सुर्खियों में हैं. इस बार कन्हैया प्रधानमत्रीं नरेंद्र मोदी की तरीफ करते नजर आए.

कन्हैया ने कहा डोनाल्ड ट्रंप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना करते हुए कहा कि मोदी, ट्रंप से बेहतर हैं. कन्हैया ने ये बातें मुंबई में टाइम्स लिटफेस्ट में उनकी किताब फ्रॉम बिहार टू तिहाड़ पर हो रही चर्चा में कहीं.

हो सकता है कि मेरे मोदी से तमाम मतभेद हों, इसके बावजूद मोदी, ट्रंप से बेहतर हैं. दुनियाभर में अधिनायकवादी भावना बढ़ी है और अगर आप देखें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जिस तरह की भाषा इस्तेमाल हुई है, प्रवासियों और महिलाओं के साथ जो व्यवहार हुआ है, वो गलत है.
कन्हैया कुमार,जेएनयू छात्र नेता

कन्हैया ने महान अफ्रीकी-अमेरिकी नेता मार्टिन लूथर किंग का उद्धरण देते हुए कहा,

बुरे लोग इसलिए नहीं चिल्लाते कि वे शक्तिशाली हैं बल्कि अच्छे लोगों के खामोश रहने से ऐसा होता है.

जेएनयू से लापता हुए छात्र नजीब अहमद के बारे में बोलते हुए कन्हैया ने कहा, 'हकीकत यह है कि सरकार कुछ नहीं कर रही है, बल्कि मुद्दे को भटका रही है. क्योंकि कोई मजबूत विपक्ष नहीं है जो इस इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांग सके.

कन्हैया कुमार और उसके साथी छात्रों पर इसी साल 9 फरवरी को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में देशविरोधी नारे लगाने के आरोप में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसके बाद देशभर में काफी हंगामा हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×