ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jio ने एेड में बिना इजाजत छापी थी PM मोदी की फोटो: राज्यवर्धन

सपा सासंद ने पूछे थे सवाल- रिलायंस जियो ने किस आधार पर पीएम मोदी की फोटो का इस्तेमाल अपनी एड में किया था? 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिलायंस जिओ द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो जियो के एड में दिखाए जाने के मामले पर सूचना व प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिखित जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की फोटो इस्तेमाल करने से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से कोई इजाजत नहीं ली गई थी.

सरकार को इस बात की जानकारी थी कि रिलाइंस जियो ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में दिए गए अपने एड में पीएम मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल किया है. लेकिन एड के खिलाफ हमें कोई शिकायत नहीं मिली. फिर भी हम कानून तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा देते हैं.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सूचना व प्रसारण राज्यमंत्री

सपा के सांसद ने उठाए थे सवाल

मुकेश अंबानी द्वारा रिलायंस जियो के लॉन्च होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो रिलायंस जिओ के एड में दिखी थी. जिसके बाद संसद से लेकर सोशल मीडिया पर फाफी आलोचनाएं हुई थी.

इसी के बाद राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज शेखर ने सरकार से पीएम मोदी के रिलायंस के एड में आने पर सवाल पूछा था,

  • रिलायंस जियो ने किस आधार पर पीएम मोदी की फोटो का इस्तेमाल किया है?
  • क्या जियो ने पीएम मोदी की फोटो इस्तेमाल करने को लिए सरकार से इजाजत ली थी?

समाजवादी सांसद नीरज शेखर ने यह भी जानकारी मांगी थी कि अगर जियो को यह तस्वीर इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी गई थी, तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई?

राठौड़ ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह प्रतीक और नाम (अनुचित प्रयोग निवारण) अधिनियम का मामला है, जो कि फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन मिनिस्ट्री के अंदर आता है.

पीएम मोदी रिलायंस जियो के साथ-साथ ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम के ऐड में भी आ चुके हैं. 500 और 1000 रुपये के नोट के बंद होने के बाद ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी पेटीएम ने ठीक दूसरे दिन कई अखबारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ फुल पेज एड छपवाया था.

केजरीवाल पहले ही कर चुके हैं सवाल

रिलायंस जियो के ऐड में मोदी की फोटो आने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए ट्वीट भी किया था.

केजरीवाल ने पीएम मोदी के पेटीएम के ऐड में आने के बाद भी पीएम मोदी को घेरते हुए पूछा था कि नोट बंद करने के फैसले से सब से ज्यादा फायदा पेटीएम को हुआ है. और अब दूसरे दिन प्रधानमंत्री पेटीएम के ऐड में दिख रहे हैं. पेटीएम के साथ क्या डील है प्रधानमंत्री जी?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×