ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘दीदी’ की तरह व्यवहार रखें ममता ‘दादा’ के जैसा नहीं : JDU

ममता बनर्जी ने नोटबंदी का समर्थन करने पर नीतीश कुमार को कहा था गद्दार.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जनता दल यूनाइटेड ने अपने नेता नीतीश कुमार को गद्दार कहने पर ममता बनर्जी पर पलटवार किया है. पार्टी महासचिव ने उन्हें बुरे व्यवहार के लिए चेताया है. पार्टी महासचिव के सी त्यागी ने एक कार्यक्रम में कहा,

वो दीदी के रूप में अच्छी लगती हैं, उन्हें दादा की तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए.
के सी त्यागी, जदयू महासचिव

ममता ने कहा था कि लोग ‘गद्दारों' को नहीं बख्शेंगे. ममता का परोक्ष इशारा नीतीश कुमार की तरफ था. ममता ने पटना में 30 नवंबर को एक धरने के दौरान यह टिप्पणी की थी.

बिहार में महागठबंधन का सदस्य होने के बाद भी जेडीयू राज्य की राजधानी में नोटबंदी के मुद्दे पर हुए ममता के धरने से दूर रहा था. जबकि दूसरे सदस्य दल राजद ने तृणमूल कांग्रेस के आंदोलन का समर्थन किया था.

स्थानीय जदयू नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस को ‘घोटालेबाजों की पार्टी' करार दिया.

नीतीश कुमार ने कल ही दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा था कि बहुत ज्यादा आक्रमकता से किसी भी नेता में लोगों की धारणा बदल सकती है. नीतीश कुमार का इशारा ममता बनर्जी की तरफ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×