ADVERTISEMENTREMOVE AD

माइक्रो ATM और POS काउंटर पर मालवेयर अटैक की आशंका, एडवाइजरी जारी

साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन ने ग्राहकों को भी अपने अकाउंट या कार्ड की डिटेल किसी से साझा नहीं करने को कहा है

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नोटबंदी के बाद साइबर सुरक्षा एजेंसी ने बैंकरों और व्यापारियों को मालवेयर अटैक के प्रति सचेत किया है. सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन ने माइक्रो-एटीएम और पीओएस काउंटर पर मालवेयर अटैक की आशंका जाहिर करते हुए एडवाइजरी जारी की है.

एडवाइजरी में कहा गया है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हाई एनक्रिप्शन टैक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाए. हैकिंग, ऑनलाइन धोखाधडी को रोकने और भारतीय इंटरनेट डोमेन की सुरक्षा को मजबूत करने वाली नोडल एजेंसी सीईआरटी-इन ने माइक्रो-एटीएम और पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) प्रणाली को लेकर दो एडवाइजरी जारी की है.

पीओएस प्रणाली में डाले जाने वाले डेटा मेमोरी में होते हैं और नॉन-एनक्रिप्टेड रुप में होते हैं, जिस कारण साइबर हमला करने वाले और डेटा चुराने की कोशिश करने वाले बहुत अधिक सफल हो सकते हैं.
एडवाइजरी

इसके अलावा एडवाइजरी में कहा गया है, ‘‘जल्द से जल्द कार्ड के डेटा को एनक्रिप्ट करके और मशीन में अधिकतम समय तक एनक्रिप्ट सुनिश्चित करके इसके खतरों को कम किया जा सकता है. मेमोरी में डेटा एनक्रिप्ट करने से जुड़े मसले के समाधान के लिए पॉइंट टू पॉइंट एनक्रिप्शन का प्रयोग किया जा सकता है.'' एजेंसी ने ग्राहकों से डेबिट और क्रेडिट कार्ड के पिन को लेकर सतर्कता बरतने और अनजान लोगों के साथ डीटेल शेयर नहीं करने का सुझाव दिया है.

एजेंसी ने ऐसे नेटवर्क की सुरक्षा को मजबूत बनाने और अपडेट करने की जरुरत पर बल दिया है. इस पहल से लोगों और बैंकों की गोपनीय जानकारी को हैक होने से बचाया जा सकेगा.

इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×