ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी के बाद धांधली करने वाले बैंक अधिकारियों पर नकेल कसनी शुरु

दिल्ली के कश्मीरी गेट एक्सिस बैंक केस में गैरकानूनी लेनदेन का मामला.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कालाधन रखने वालों के साथ-साथ नोटबंदी के बाद अब बैंकों में हेरा-फेरी करने वाले अधिकारियों पर भी नकेल कसनी शुरु हो गई है.

बुधवार को एक्सिस बैंक में काम करने वाले दिल्ली के राजीव सिंह कुशवाहा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. कश्मीरी गेट एक्सिस बैंक के अधिकारियों के साथ सांठगाठ में कथित रूप से नोट बदलने से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच में यह तीसरी गिरफ्तारी है.

राजीव सिंह पर एक फर्जी कंपनी के जरिए 49 करोड़ के काले धन को सफेद करने का आरोप है. ईडी को शक है कि इस काम में बैंकों के अंदर कई लोग लगे हुए हैं और इसमें हवाला रूट का पैसा आ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसके साथ ही नोटबंदी के बाद वित्तीय अपराधों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए बैंकों के रिकाॅर्ड भी चेक किए जा रहे हैं.

ईडी के अधिकारी और आडिटर 8 नवंबर के बाद बैंकिंग लेनदेन की जांच कर रहे हैं. ईडी की ओर से हैदराबाद के तीन बैंकों में छापेमारी की गई. इन पब्लिक और प्राइवेट बैंकों के लाॅग बुक को जब्त कर लिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×