ADVERTISEMENTREMOVE AD

पर्रिकर ने ममता को लिखी चिट्ठी, कहा- सेना को राजनीति में न घसीटें

पर्रिकर ने कहा- ममता के आरोपों की वजह से सेना का मनोबल गिरने का डर है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर सेना को राजनीति में घसीटने पर दुख जताया है. हालही में पश्चिम बंगाल में कुछ इलाकों के टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती से नाराज ममता बनर्जी सचिवालय में धरने पर बैठ गई थीं. बनर्जी ने सेना की तैनाती टोल प्लाजा पर किए जाने को आपातकाल से जोड़ा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारतीय सेना सबसे ज्यादा अनुशासन का पालन करने वाली संस्था है. साथ ही सेना देश की सुरक्षा के लिए समर्पित है. देश अपनी सेना के काम और अराजनीतिक व्यवहार पर गर्व करती है और ऐसे में आपके आरोप की वजह से सेना का मनोबल गिरने का डर है. ऐसी बातों की एक मंझे हुए नेता और आप जैसे अनुभवी लोगों से उम्मीद नहीं की जा सकती है.
मनोहर पर्रिकर, रक्षा मंत्री

दो पेज के इस पत्र में पर्रिकर ने कहा है कि सेना के जिस अभ्यास पर ममता बनर्जी ने विवाद खड़ा किया था वह काफी सालों से हो रहा है.

पर्रिकर ने ममता बनर्जी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि नेताओं को एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने से किसी ने नहीं रोका है. लेकिन आर्मी पर आरोप लगाने से पहले बहुत सावधानी बरतनी चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×