विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का नाम मैगजीन 'फॉरेन पॉलिसी' के साल 2016-15 के 'ग्लोबल थिंकर्स' में शामिल किया गया है. मैगजीन ने 'ट्विटर कूटनीति के अनोखे ब्रांड' के तौर पर सुषमा स्वराज का नाम शामिल करते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं.
मैगजीन ने की तारीफ
एक वेबसाइट पोस्ट में मैगजीन ने लिखा है कि कैसे सुषमा ने पिछले दिनों सऊदी अरब में नौकरी से हाथ धो बैठे भूखे-प्यासे फंसे करीब 10,000 भारतीय कामगारों की मदद की थी.
ट्विटर पर एक्टिव रहने वाली सुषमा ने उन लोगों की परेशानी को ट्वीट कर अपने 60 लाख फाॅलोवर तक पहुंचाया था.
मैगजीन ने लिखा है, ‘यमन में फंसे भारतीयों को निकालने से लेकर खोए हुए पासपोर्ट को बदलने में मदद के लिए स्वराज ने ट्विटर का बखूबी इस्तेमाल किया है. और ‘कॉमन ट्वीपल्स लीडर’ का खिताब हासिल किया है.’
पीएम मोदी ने दी बधाई
सुषमा स्वराज के इस अचीवमेंट के लिए सबसे पहले बधाई देने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी है. उन्होंने स्वराज को ट्विटर के जरिए बधाई दी है.
मैगजीन की ‘डिसीजन मेकर्स’ लिस्ट में सुषमा स्वराज के साथ-साथ जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, इंडोनेशियन राष्ट्रपति जोको विडोडो और अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रह चुकीं हिलेरी क्लिंटन जैसी विश्व प्रसिद्ध हस्तियां भी शामिल हैं.
मोदी सरकार में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का हालही में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. फिलहाल वह दिल्ली के एम्स हाॅस्पीटल में एडमिट हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)