ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्दियों में करें एलोवेरा का इस्तेमाल और पाएं दमकती त्‍वचा

ये नुस्खे अपनाकर आप भी पा सकते हैं दमकती त्‍वचा

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एलोवेरा एक रसीला और गूदेदार पौधा है, जो कि पुराने समय से ही स्किन केयर के काम में इस्‍तेमाल होता रहा है. सर्दियों में तापमान गिरने से स्कीन में रूखापन आ जाता है और चेहरे की रौनक चली जाती है. ऐसे में यह पौधा हमारे लिए बहुत काम का साबित हो सकता है.

ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं एलोवेरा से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स, जिससे आप भी अपनी स्किन की कुदरती चमक बरकरार रख सकते हैं.

लेकिन इससे पहले ये जान लें कि एलोवेरा के क्‍या-क्‍या फायदे हैं.

एलोवेरा कटे और जले पर लगाने से काफी राहत देता है. एंटी फंगल होना इसकी सबसे बड़ी खासियत है. इसी वजह से ये पिंपल्‍स पर काफी गहराई से असर कर उनको खत्म करता है. साथ ही यह पिंपल्स से होने वाले दाग-धब्‍बे को भी खत्म करता है.

तो चलिए आपको बताते हैं एलोवेरा इस्‍तेमाल करने के पांच तरीके, जिनसे आप पा सकते हैं दमकती त्‍वचा.

एलोवेरा + नारियल (ड्राई स्किन के लिए)

एलोवेरा जेल और नारियल के तेल को मिलाकर जब अपने चेहरे पर मसाज करेंगे, तो आपकी त्वचा में चमक आएगी. नारियल का तेल एक अच्छे माइश्चराइजर जैसा काम करता है.

स्टेप्स

  • एक चम्मच एलोवेरा और एक चम्मच नारियल के तेल को मिला लें.
  • दोनों को ठीक से मिला लें और चेहरे पर अच्छे से मसाज करें.
  • मसाज करने के बाद रातभर छोड़ दें और सुबह मुंह धो लें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एलोवेरा जेल + दही (ड्राई स्किन)

एलोवेरा एक एंटी फंगल पौधा है, जबकि दही में प्रोटीन और लैक्टिक एसिड होता है. लैक्टिक एसिड डेड स्किन और चेहरे की गंदगी को हटाता है.

स्टेप्स

  • दही और एलोवेरा, दोनों एक-एक चमच लें
  • दोनों को अच्छे से मिला लें
  • चेहरे पर लगाने के 20 मिनट बाद इसे सादे पानी से धो लें
  • ये चेहरे पर न केवल ग्लो लाएगा, बल्कि‍ आपके चेहरे का रंग भी गोरा करेगा

एलोवेरा जूस + शुगर स्क्रब (नॉमल स्किन)

अगर आपको झटपट ग्लो चाहिए, तो ट्राय कीजिए ये फेशियल.

स्टेप्स

  • 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच पिसी हुई चीनी लें.
  • दोनों को अच्छे से मिला लें.
  • इस घोल को अपने चेहरे पर 2-3 मिनट मसाज कर 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
  • साफ पानी से मुंह धो लें
0

एलोवेरा + बेसन फेस पैक (नॉर्मल स्किन)

बेसन हमारे रसोइघर में पाए जाने वाला एक चमत्कारी पदार्थ है. बेसन न केवल स्किन पर चमक लाता है, बल्कि‍ स्किन को गोरा भी करता है.

स्टेप्स

  • 2 चम्‍मच बेसन लें और उसमें ऐलोवेरा जैल को मिला लें
  • इसे अपने चेहरे पर लगाएं
  • 15 मिनट तक इस फेस पैक को लगाकर छोड़ दें
  • हल्के गर्म पानी से मुंह धोने के बाद एलोवेरा जेल की दो बूंदें अपने चेहरे पर लगा दें

एलोवेरा जेल + नींबू का रस (ऑयली स्किन)

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो ये पैक आपके लिए है.

स्टेप्स

  • 1 चम्‍मच एलोवेरा जेल और आधा चम्‍मच नींबू का रस लें
  • दोनों को अच्छे से मिला लें
  • 2-3 मिनट तक मसाज करने के बाद उसे 20 मिनट तक लगा छोड़ दें
  • मुंह को धो लें और फिर हल्का-सा माइश्चराइजर लगा लें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×