ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व-पैरा मिलिट्री अफसरों ने दिया सेना के जवानों का साथ

इंडियन आर्मी को जितनी सुविधाएं मिलती हैं, उतनी सुविधाएं पैरा मिलिट्री के जवानों को नहीं मिलती

Updated
भारत
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

हालही में सोशल मीडिया पर बीएसएफ और सीआरपीएफ जवान का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में बीएसएफ के एक जवान तेज बहादुर यादव ने खराब खाने को लेकर शिकायत की थी. तेज बहादुर यादव के वीडियो वायरल होने के बाद CRPF के जीत सिंह ने भी उसी अंदाज में अपना दर्द बयान किया.

दोनों ने ही पैरा मिलिट्री जवानों की हालत को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए. इन दोनों की बातों में कितनी सच्चाई है, यह जानने के लिए द क्विंट ने पूर्व पैरा मिलिट्री अफसरों से बात की.

देखिये- क्या कहा पूर्व-पैरा मिलिट्री जवानों ने..

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन आर्मी को मिलती हैं ज्यादा सुविधाएं

पूर्व पैरा मिलिट्री अधिकारियों ने इस बात को भी उठाया कि इंडियन आर्मी को जितनी सुविधाएं मिलती हैं, उतनी सुविधाएं पैरा मिलिट्री के जवानों को नहीं मिलती हैं.

पैरा मिल्ट्री जवानों के लिए अब पेंशन की सुविधा भी खत्म कर दी गई है. न ही मेडि‍कल और कैंटीन जैसी सुविधा उपलब्ध है. जबकि पैरा मिलिट्री फोर्स को आर्मी की तरह तनावग्रस्‍त इलाके में और बॉर्डर के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा के लिए देश के अलग अलग जगहों पर तैनात किया जाता है.

पूर्व पैरा मिलिट्री अधिकारियों ने वायरल वीडियो में उठाये गए सवालों की जांच की भी बात कही. साथ ही यह भी कहा की इस पूरे मामले की डिपार्टमेंटल इंक्वायरी के बजाय, किसी तीसरी एजेंसी से जांच कराई जाये.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×