ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा बने CBI के नए चीफ

सीबीआई चीफ का चयन करने वाली समिति में पीएम मोदी, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और चीफ जस्टिस खेहर शामिल थे

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीबीआई को अपना पूर्ण कालिक चीफ मिल गया है. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर आलोक वर्मा को अब यह जिम्मेदारी दी गई है. आलोक वर्मा 1979 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं. हालांकि आलोक वर्मा के पास सीबीआई में काम करने का कोई अनुभव नहीं है.

खड़गे ने जताई थी आपत्ति

सीबीआई चीफ का नाम तय करने के लिए बनी चयन समिति की अध्यक्षता खुद पीएम मोदी कर रहे थे. इस समिति में पीएम के अलावा कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जे एस खेहर भी थे. कांग्रेस नेता खड़गे ने यह कहकर आलोक वर्मा के नाम का विरोध किया था कि उनके पास सीबीआई में काम करने का कोई अनुभव नहीं है.

दिसंबर से खाली पड़ा था पद

सीबीआई चीफ का पद पिछले साल दिसंबर से खाली पड़ा था. पूर्व सीबीआई डायरेक्टर अनिल सिन्हा की जगह गुजरात कैडर के राकेश अस्थाना को अस्थाई तौर पर यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन आलोक वर्मा के चुने जाने से सीबीआई को अब अपना पूर्ण कालिक चीफ मिल गया है. आलोक इस पद पर दो साल तक बने रहेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×