ADVERTISEMENTREMOVE AD

जल्लीकट्टू के समर्थन में आए कमल हासन

‘जल्‍लीकट्टू पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए, बल्कि इस संबंध में नियम तय होने चाहिए.’

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू को लेकर हंगामा कम होता नहीं दिख रहा है. अब एक्टर कमल हासन खुलकर जल्लीकट्टू के सपोर्ट में आ गए हैं. हसन ने कहा, "जलीकट्टू पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए, बल्कि इस बारे में नियम तय होने चाहिए.”

कमल हासन ने कहा कि 20 साल से विधेयक की मांग हो रही है. कानून हमारी संस्कृति में दखलंदाजी दे रहा है और सरकार का दोहरा रवैया सामने आ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमल हासन यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अगर आज एमजीआर जीवित होते और वह मुख्यमंत्री होते, तो वह खुद भी जल्लीकट्टू के समर्थन में बीच पर आते.

पुलिस और लोगों के बीच झड़प पर बोले हासन

जल्‍लीकट्टू पर हुई हिंसा पर कमल हासन ने कहा कि सोमवार को पुलिस ने जो कार्रवाई की, वे उससे चकित हैं. उन्‍होंने कहा, ''तोड़फोड़ कर रहे पुलिसकर्मियों का वीडियो देखकर मैं चौंक गया. उम्मीद है कि हमें स्पष्टीकरण दिया जाएगा, ताकि हमारा गुस्सा खत्म हो. जल्‍लीकट्टू को लेकर हर कोई भड़काऊ भाषण दे रहा था. यह पूरा प्रदर्शन गुस्से का परिणाम था.''

कमल हासन ने कहा कि जानवरों के अधिकारों के मामलों में दोहरा रवैया क्यों अपनाया जा रहा है? उन्‍होंने जानवरों पर अत्याचार के आरोप पर कहा कि सांडों की देखभाल पालतू जानवरों की तरह की जाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×