ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रमोशन के दौरान बेकाबू हुए शाहरुख के फैन्स, 1 मौत, दो घायल

शाहरुख और उनकी टीम ने मुंबई से दिल्ली तक ट्रेन सफर कर प्रमोशन का प्लान बनाया है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अपनी फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान ने सोमवार को ट्रेन का सफर किया. इस दौरान जब वह वडोदरा पहुंचे तो उन्हें देखने इतनी भीड़ जुट गई कि हादसा हो गया. शाहरुख और सनी लियोनी समेत पूरी टीम के साथ जब स्टेशन पहुंचे तो फैन्स का हुजूम बेकाबू हो गया. भगदड़ की स्थिति में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसवाले भी घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मरने वाला पूर्व पार्षद है.

शाहरुख ट्रेन से ही पहुंचेंगे दिल्ली

शाहरुख अपनी टीम के साथ सप्तक्रांति ऐक्सप्रेस से मुंबई से रवाना हुए हैं. वे अपनी टीम को लेकर आज दिल्ली पहुंचने वाले हैं. रेलवे पुलिस ने बताया कि सोमवार को रात करीब 10:30 बजे वडोदरा स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 6 पर ट्रेन 10 मिनट के लिए रुकी थी. शाहरुख के फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में स्टेशन पर जुटे थे.

बेकाबू हुए शाहरुख के फैन्स

पुलिस ने बताया कि ट्रेन जब रुकी तो फैन्स बेकाबू हो गए. वे ट्रेन के शीशे पीटने लगे. एक दूसरे पर गिरने लगे. पुलिस को हालात काबू में लाने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा. रेलवे पुलिस ने बताया कि ट्रेन ने जब चलना शुरू किया तो लोग भी उसके साथ-साथ दौड़ने लगे. इस वजह से भगदड़ की स्थिति बन गई. दम घुटने से एक शख्स की मौत हो गई. भीड़ को काबू में करने के लिए मौके पर मौजूद दो पुलिसवाले भी घायल हो गए.

इरफान और यूसुफ भी मिलने पहुंचे

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान पूर्व पार्षद फरहीद खान के रूप में हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स में फरहीद खान को समाजवादी पार्टी से जुड़ा नेता बताया जा रहा है. वडोदरा स्टेशन पर शाहरुख से मुलाकात के लिए क्रिकेटर इरफान और यूसुफ पठान भी पहुंचे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें