ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप और मोदी फोन पर करेंगे बात, आतंक पर कड़क बयान के लिए रेडी!

जब ट्रंप पीएम मोदी से बात करेंगे, उस समय भारत में रात के साढ़े ग्यारह बज रहे होंगे.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप फोन पर बात करने वाले हैं. उम्‍मीद है कि इस बातचीत में देशवासियों को वे शब्‍द सुनने को मिल जाएं, जो वे ट्रंप के मुंह से सुनने को बेताब हैं. मतलब, दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद के मुद्दे पर बात जरूर होगी. जब बात होगी, तो आतंकवाद पर ट्रंप का कड़क बयान आना तय मानिए.

दरअसल, डोनाल्‍ड ट्रंप ने सत्ता संभालते वक्‍त ही ऐलान किया था, ''आतंकवाद को पूरी दुनिया से खत्‍म कर देंगे.'' इसके बाद दुनिया के जिन-जिन बड़े नेताओं से उनकी बात हुई है, उन्‍होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के समर्थन की बात दोहराई है. ऐसे में बहुत मुमकिन है कि पीएम मोदी अपने 'पास-पड़ोस' के आतंकवाद का जिक्र करेंगे और ट्रंप इस पर धारदार बयान दे डालेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द क्विंट पोल: वोट कीजिए

ट्रंप मंगलवार रात को पीएम मोदी से फोन पर बात करने वाले हैं. व्हाइट हाउस ने ट्रंप का कार्यक्रम जारी करते हुए यह जानकारी दी. प्रोग्राम के मुताबिक, ट्रंप वाशिंगटन डीसी के समय के अनुसार, दोपहर को एक बजे फोन पर पीएम मोदी से बात करने वाले हैं. उस समय भारत में रात के साढ़े ग्यारह बज रहे होंगे.

0

अब तक इन नेताओं से की फोन पर बात

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद से अब तक चार विदेशी नेताओं से फोन पर बात कर चुके हैं. अब मोदी पांचवें विदेशी नेता होंगे, जिनसे वह बात करेंगे. ट्रंप ने 21 जनवरी को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नितो से बात की थी. वहीं रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से और बीते दिन उन्होंने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से फोन पर बात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने आठ नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में अपनी एतिहासिक जीत से दुनिया को हैरत में डाल दिया था.

ट्रंप की जीत के बाद उन्हें सबसे पहले बधाई देने वाले दुनिया के पांच नेताओं में से एक मोदी थे. चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद इस्राइल समेत जिन देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने की बात की थी उन देशों में भारत का नाम भी था.

ट्रंप पहले भी कर चुके हैं मोदी की तारीफ

रिपब्लिकन हिंदू कोएलिशन ने आतंक से पीड़ित कश्मीरी पंडितों और बांग्लादेशी हिंदू पीड़ि‍तों के लिए 15 अक्‍टूबर को एडीसन में एक चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया था, जहां ट्रंप (जो तब राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार थे), ने भारत की तेज विकास दर, मोदी द्वारा नौकरशाही में और अर्थव्यवस्था में किए गए सुधारों की प्रशंसा की थी.

ट्रंप ने कई आर्थिक सुधारों के साथ भारत की विकास दर को बढ़ाने और नौकरशाही में सुधार करने के लिए मोदी की तारीफ की थी और साथ ही कहा था कि ऐसे सुधारों की जरुरत अमेरिका में भी है. उन्होंने कहा था,

मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं.

उन्होंने मोदी को ऊर्जावान नेता बताया और कहा, ‘‘भारत एक महत्वपूर्ण रणनीतिक सहयोगी है.

-इनपुट भाषा से

यह भी पढ़ें.

ट्रंप ने US के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली, मोदी ने दी बधाई

अबकी बार ट्रंप सरकार: वायरल हुआ ट्रंप का ये वीडियो!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×