ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेबी एक बड़ी जिम्मेदारी है: नए चेयरमैन अजय त्यागी

पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने शुक्रवार को उनकी नियुक्ति की मंजूरी दी थी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के अध्यक्ष पद पर अपनी नियुक्ति की घोषणा के एक दिन बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अजय त्यागी ने कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और वह इसको संभालने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

त्यागी ने शनिवार को वित्त मंत्रालय के साथ सेबी के निदेशक मंडल और अधिकारियों की बजट के बाद वाली बैठक में हिस्सा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैठक के बाद उन्होंने संवाददताओं से अपने नए दायित्व के बारे में कहा,

मुझे वहां जाना है, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे उसका इंतजार है. 

शुक्रवार को हुआ था सेबी अध्यक्ष बनाने का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने शुक्रवार को उनकी नियुक्ति की मंजूरी दी थी.

सेबी के वर्तमान प्रमुख यूके सिन्हा इस समय सेवा विस्तार पर हैं. उनका कार्यकाल एक मार्च को खत्म हो जाएगा. उसके बाद यह जिम्मेदारी त्यागी (58) संभालेंगे और उनका कार्यकाल अधिकतम पांच साल या 65 वर्ष की आयु पूरा होने तक रहेगा.

कौन हैं सेबी के नए अध्यक्ष?

त्यागी 1984 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. इस समय वह वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव (निवेश) के पद पर काम कर रहे हैं.

वह पर्यावरण, पेट्रोलियम, स्टील और ग्रामीण विकास मंत्रालयों में काम कर चुके हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार में विभिन्न विभागों में कार्य किया है और कुछ समय तक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निदेशक मंडल में भी रहे.

त्यागी उत्तर प्रदेश से आते हैं. उन्होंने अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और हार्वर्ड से लोक प्रशासन में पोस्ट ग्रेजुएट उपाधि भी हासिल की है. वह इलेक्ट्रानिक्स में ग्रेजुएट तथा प्रौद्योगिकी (कंप्यूटर साइंस) में भी ग्रेजएट हैं.

-इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×