ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागालैंड के सीएम का इस्तीफा, आज चुना जाएगा नया नेता

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य से एकमात्र सांसद नीफियू रियो को आठ निर्दलीय सहित 49 विधायकों का समर्थन प्राप्त है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हिंसा प्रभावित नागालैंड में टी आर जेलियांग ने रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान ने में इसकी पुष्टि की है. आज सुबह होने वाली नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायक दल की बैठक में आम राय से नया नेता चुना जाएगा. एनपीएफ की बैठक से पहले सुबह 11 बजे नागालैंड जनतांत्रिक गठबंधन (डीएएन) की बैठक होगी. एनपीएफ के एक सूत्र ने दावा किया कि राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य से एकमात्र सांसद नीफियू रियो को आठ निर्दलीय सहित 49 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जबकि कम से कम तीन विधायक पार्टी अध्यक्ष डॉ. शुर्होजेली लीजीत्सु के साथ हैं. इन तीन विधायकों में विधानसभा अध्यक्ष चोटीसूह साजो भी शामिल हैं.

गृहमंत्री से की मुलाकात

असम के काजीरंगा के एक रिसॉर्ट में रखे गए विधायकों ने शुक्रवार की रात को ही कोहिमा से रवाना होना शुरू कर दिया था, क्योंकि लीजीत्सु नई दिल्ली से राज्यपाल पी बी आचार्य के आने के तुरंत बाद जेलियांग को हटाने के लिए सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी में थे. एनपीएफ सूत्रों ने बताया कि रियो और जेलियांग ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी, लेकिन उन्होंने बातचीत का खुलासा करने से इनकार कर दिया. नागालैंड में भाजपा के चार विधायक हैं.

महिलाओं के लिए आरक्षण पर है विवाद

मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए दो दिन का वक्त मांगने के बाद जेलियांग 16 फरवरी को दिल्ली रवाना हो गए थे. महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण के प्रावधान के साथ शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव कराए जाने की घोषणा के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. नागालैंड सरकार ने कोहिमा स्थित नागालैंड जनजाति कार्य समिति (एनटीएसी) की मांग पूरी करते हुए शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने की पूरी प्रक्रिया को अमान्य करार दे दिया था.

प्रदर्शनकारियों पर 31 जनवरी को हुई पुलिस फायरिंग में शामिल पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की एनटीएसी की दूसरी मांग आंशिक तौर पर मान ली गई, क्योंकि उनका तबादला कर दिया गया. दीमापुर में हुई फायरिंग की इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×