ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: मालगाड़ी से टकराई कालिंदी एक्स., अफरीदी ने लिया संन्यास

Qबुलेट: फिरोजाबाद में मालगाड़ी सेे टकराई कालिंदी एक्सप्रेस, शाहिद अफरीदी का सन्यास, बीजेपी नेता के बिगड़े बोल

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मालगाड़ी से टकराई कालिंदी एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में देर रात कानपुर से दिल्ली जा रही कांलिदी एक्सप्रेस टुंडला स्टेशन पर मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में मालगाड़ी के 3 डिब्बे और कालिंदी का इंजन सहित जनरल बोगी भी हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

Qबुलेट: फिरोजाबाद में मालगाड़ी सेे टकराई कालिंदी एक्सप्रेस, शाहिद अफरीदी का सन्यास, बीजेपी नेता के बिगड़े बोल

हालांकि इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि ट्रेन की रफ्तार धीमी होने की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस हादसे की वजह से कई गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहिद अफरीदी का इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. इसके साथ ही 21 साल का शानदार और कई बार विवादों में आया उनका करियर खत्म हो गया. दरअसल, अफरीदी ने इस महीने की शुरुआत में ही संकेत दे दिए थे कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग खत्म हो गया है.

Qबुलेट: फिरोजाबाद में मालगाड़ी सेे टकराई कालिंदी एक्सप्रेस, शाहिद अफरीदी का सन्यास, बीजेपी नेता के बिगड़े बोल

36 साल के यह स्टार टेस्ट और वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके थे, लेकिन पिछले साल भारत में आयोजित टी-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में उन्होंने पाकिस्तानी टीम की कप्तानी की थी.

0

नागालैंड के सीएम ने दिया इस्तीफा

हिंसा प्रभावित नागालैंड में नाटकीय घटनाक्रम में टीआर जेलियांग ने रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान ने पुष्टि की कि जेलियांग पद छोड़ रहे हैं. आज होने वाली नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायक दल की बैठक में आम राय से नया नेता चुना जाएगा.

Qबुलेट: फिरोजाबाद में मालगाड़ी सेे टकराई कालिंदी एक्सप्रेस, शाहिद अफरीदी का सन्यास, बीजेपी नेता के बिगड़े बोल

एनपीएफ के एक सूत्र ने दावा किया कि राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य से एकमात्र सांसद नीफियू रियो को आठ निर्दलीय सहित 49 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जबकि कम से कम तीन विधायक पार्टी अध्यक्ष डॉ. शुर्होजेली लीजीत्सु के साथ हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई से लंदन जा रही फ्लाइट का टूट गया था सम्पर्क

मुंबई से लंदन जा रही जेट एयरवेज की एक फ्लाइट का जर्मनी के हवाई क्षेत्र में एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया, जिसके बाद सुरक्षा के लिहाज से जर्मनी ने अपने लड़ाकू विमानों को फौरन रवाना कर दिया. यह घटना गुरुवार की है. विमान में 300 से अधिक लोग सवार थे. गंभीर खतरे की आशंका के मद्देनजर जर्मन वायुसेना ने इस बोइंग-777 विमान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दो लड़ाकू विमानों को रवाना किया.

एविएशन हेराल्ड नामक वेबसाइट द्वारा घटना के जारी किए गए हैरतअंगेज वीडियो में जेट एयरवेज की फ्लाइट को दो लड़ाकू विमानों द्वारा एस्कॉर्ट करते हुए दिखाया गया. हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना के जवान पर बीजेपी नेता का विवादित बयान

चुनाव की सरगर्मी में नेताओं के जुबान की फिसलनी जारी है. इस बार महाराष्ट्र के सोलापुर से बीजेपी एमलसी प्रशांत परिचारक ने सेना के जवानों के लेकर विवादित बयान दिया है. हालांकि बाद में जब सोशल मीडिया पर उनकी तीखी आलोचना शुरू हुई तो उन्हें माफी मांगनी पड़ी.

Qबुलेट: फिरोजाबाद में मालगाड़ी सेे टकराई कालिंदी एक्सप्रेस, शाहिद अफरीदी का सन्यास, बीजेपी नेता के बिगड़े बोल

बीजेपी एमलसी प्रशांत परिचारक सोलापुर के पंढरपुर में चुनाव प्रचार कर रहे ये हैं. प्रचार के दौरान उनकी जुबान ऐसी फिसली की देश की रक्षा में अपना सबकुछ न्यौछावर करने वाले सेना के जवानों पर ही भद्दा बयान दे दिया. प्रशांत ने अपने इस बयान में कहा, “पंजाब मे जवान बॉर्डर पर खड़ा होता है. उसके यहां लड़का होता है. उसे खत मिलता है कि लड़का हुआ है. एक साल से वो गांव नहीं गया था और तब भी वो वहां मिठाई बांटता है. लोग पूछते हैं क्या हुआ? वो बोलता है मुझे लड़का हुआ. ऐसा सब पॉलिटिक्स है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×