ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: बीएमसी चुनाव आज, PM की शिकायत नहीं करेगी कांग्रेस

Qबुलेट: शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस की नई फिल्म शुरू, स्वामी का चिदंबरम पर बड़ा हमला और भी बहुत कुछ

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

1. बीएमसी चुनाव आज, शिवसेना और बीजेपी में कांटे की टक्कर

महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका और नौ अन्य महानगर पालिकाओं के लिए मंगलवार को चुनाव होगा. यह चुनाव सत्ताधारी दल बीजेपी और उसकी सहयोगी शिवसेना के बीच 'कांटे की टक्कर' का चुनाव बन चुका है. 10 महानगरपालिकाओं के अलावा 11 जिला परिषदों और 118 पंचायत समितियों के दूसरे चरण के लिए भी चुनाव होगा.

दोनों दल दो दशक में पहली बार अलग-अलग स्थानीय चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस, एनसीपी और एमएनएस भी चुनावी मैदान में हैं. करीब 1.95 करोड़ मतदाता दस महानगरपालिकाओं के लिए प्रतिनिधियों को चुनेंगे, वहीं 1.80 लाख से अधिक मतदाता जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. पीएम के 'कब्रिस्तान' बयान पर शिकायत नहीं करेगी कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘कब्रिस्तान और श्मशान भूमि’ को लेकर दिए गए बयान की निर्वाचन आयोग (EC) से शिकायत करने के फैसले से कांग्रेस पीछे हट गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि निर्वाचन आयोग को इस पर खुद संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि उनके पास संवैधानिक अधिकार है.

Qबुलेट: शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस की नई फिल्म शुरू, स्वामी का चिदंबरम पर बड़ा हमला और भी बहुत कुछ
चुनाव आयोग (फोटो: PTI)

पार्टी की कानूनी शाखा के प्रमुख के.सी. मित्तल ने कहा कि कुछ वरिष्ठ नेताओं के उपलब्ध न होने के कारण फैसले को रद्द करना पड़ा. शर्मा ने कहा, ‘निर्वाचन आयोग को यह सोचना चाहिए कि मोदी के भाषण पर वह क्या कार्रवाई करेगा.’

0

3. स्वामी ने कार्ति चिदंबरम के कथित खातों की जानकारी दी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी का दावा है कि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम और उनकी कंपनियों के विदेशी बैंकों में 21 खाते ऐसे हैं जिनकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को नहीं दी गई है. स्वामी ने वित्त मंत्रालय पर इस मामले में चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे हस्तक्षेप की मांग की.

Qबुलेट: शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस की नई फिल्म शुरू, स्वामी का चिदंबरम पर बड़ा हमला और भी बहुत कुछ
स्वामी द्वारा जारी किए गए खातों की लिस्ट (फोटो: Twitter)

एक प्रेस नोट में उन्होंने वित्त मंत्रालय और इनकम टैक्स अधिकारियों पर कार्ति चिदंबरम के बारे में जानकारी दिए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. स्वामी जांच को सही अंजाम नहीं देने का हवाला देकर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर भी बरसे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. मायावती का पीएम पर पलटवार

जालौन में पीएम मोदी ने बीएसपी अध्यक्ष मायावती पर निशाना साधते हुए बीएसपी को 'बहनजी संपत्ति पार्टी' करार दिया था. इसका जवाब मायावती ने सुल्तानपुर रैली में दिया. मायावती ने पीएम पर पलटवार करते हुए उन्हें ‘नेगेटिव दलित मैन’ बताया और कहा कि मोदी को दलितों द्वारा थोड़े-थोड़े आर्थिक सहयोग से अपने आंदोलन को बढ़ाया जाना अखर रहा है.

Qबुलेट: शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस की नई फिल्म शुरू, स्वामी का चिदंबरम पर बड़ा हमला और भी बहुत कुछ
बसपा प्रमुख मायावती (फोटोः IANS)

मायावती ने सुलतानपुर में आयोजित चुनावी सभा में कहा ‘प्रधानमंत्री मोदी ने उरई में एक रैली में बसपा को ‘बहनजी सम्पत्ति पार्टी’ बताया है. मोदी पूरे प्रदेश में बसपा के बढ़ते जनाधार को देखकर इतने दुखी हैं कि वह उसकी परिभाषा को गलत तरीके से बताकर जनता को गुमराह बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में ‘फुलफॉर्म’ की जंग

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. IPL नीलामी: विदेशी खिलाड़ी मालामाल, नहीं बिके ईशांत-पुजारा

इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी खत्म हो गई. इस बार कुल 350 खिलाड़ियों के लिए बोली लगी. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सबसे महंगे 14.5 करोड़ रुपये में बिके, वहीं इशांत शर्मा, इमरान ताहिर और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों के लिए कोई खरीदार सामने नहीं आया.

Qबुलेट: शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस की नई फिल्म शुरू, स्वामी का चिदंबरम पर बड़ा हमला और भी बहुत कुछ
आईपीएल ट्रॉफी के साथ आठ टीमों के कप्तान (फोटोः Twitter)

बेन स्टोक्स का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था, लेकिन उन्हें खरीदने के लिए टीमों में होड़ मच गई. मुंबई और दिल्ली इस खिलाड़ी को खरीदने में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. शाहरुख ने शेयर की 'इत्तेफाक' की जानकारी

बॉलीवुड की आने वाली फिल्म ‘इत्तेफाक’ की शूटिंग शुरु हो गई है. शाहरुख खान के रेड चिलीज और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म के शुरू होने की जानकारी शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है. शाहरुख ने खुशी जताते हुए लिखा है कि ‘इत्तेफाक’ शुरु हुई.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1969 में राजेश खन्ना की फिल्म ‘इत्तेफाक’ रिलीज हुई थी जिसका रीमेक बनाया जा रहा है. फिल्म का डायरेक्शन तब यश चोपड़ा ने किया था. सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा आने वाली फिल्म में मेन रोल निभाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×