ADVERTISEMENTREMOVE AD

नहीं आएगा 1000 रुपये का नया नोट, वित्त मंत्रालय ने किया साफ

500 और उससे छोटे नोटों के प्रॉडक्शन और उनकी सप्लाई पर है सरकार का पूरा फोकस

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नोटबंदी के बाद से ही 1000 रुपये का नोट फिर से मार्केट की आने की चर्चा थी, लेकिन आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर इस खबर का खंडन किया है. बुधवार को आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर बताया कि सरकार की 1000 रुपये के नए नोटों को जारी करने की कोई योजना नहीं है. दास ने ट्वीट में लिखा, '1000 रुपये के नोटों को जारी करने की योजना नहीं है. हमारा पूरा फोकस 500 और उससे छोटे नोटों के प्रॉडक्शन और उनकी सप्लाई पर है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैश किल्लत दूर करने की कोशिश

इसके अलावा नोटबंदी के बाद भी एटीएम में कैश की किल्लत पर उन्होंने कहा कि इस समस्या को समाप्त करने की कोशिशें जारी हैं. दास ने लोगों से कहा, 'हमारा अनुरोध है कि उतना ही कैश निकालें, जितने की जरूरत है. कुछ लोग अधिक कैश निकाल रहे हैं, जिसके चलते समस्या गहरा रही है.'

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि केंद्र सरकार 1,000 रुपये के नए नोटों को जारी करने पर विचार कर रही है. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सरकार इन नोटों को जनवरी में ही जारी करने वाली थी, लेकिन 500 के नोटों की सप्लाई पर ध्यान दिए जाने के चलते इन्हें टाला गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×