ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस जियो की फ्री वॉयस काल सर्विस के ऑफर से वोडाफोन दुखी

वोडाफोन ने रिलायंस जियो की फ्री वॉइस कॉल सर्विस का विरोध किया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि वह रिलायंस जियो के ऑफर्स से दुखी है. वोडाफोन ने कहा कि रिलायंस जियो कस्टमर्स को फ्री वॉयस कॉल की सुविधा दे रहा है. यह ट्राई के ट्रैफिक रेट्स के ऑर्डर का उल्लंघन है.

वोडाफोन ने जस्टिस संजीव सचदेवा की अदालत में कहा कि रिलायंस जियो कस्टमर्स को सभी सुविधायें फ्री में दे रहा है. जबकि यह नियम के खिलाफ है. वोडाफोन ने कोर्ट में कहा कि जियो ने पहले 90 दिन के लिए फ्री वॉयस कॉल की सुविधा दी थी, लेकिन 90 दिन बाद भी उसकी प्रमोशनल पेशकश आज भी जारी है. वोडाफोन ने दलील दी कि रिलायंस जियो आईयूसी नियमों व ट्राई के शुल्क दर आदेशों का उल्लंघन कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अासानी से अनुमति दे रहा है ट्राई

वोडाफोन ने कहा कि वह ट्राई के रुख से भी दुखी है, क्योंकि फ्री सर्विस को आगे बढ़ाने के लिए ट्राई आसानी से अनुमति दे दे रही है. रिलायंस जियो ने वोडाफोन की दलील का विरोध किया. रिलायंस जियो ने कहा कि ट्राई ने उसे क्लीन चिट दी है. और वोडाफोन को अगर इससे दिक्कत है तो उसे टीडीसैट में जाना चाहिए.

आपको बता दें कि एयरटेल पहले ही रिलायंस के ऑफर का विरोध कर चुकी है. दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले में अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×