ADVERTISEMENTREMOVE AD

BMC चुनाव में किसी को बहुमत नहीं, शिवसेना को 84 और BJP 82 सीटें

बीएमसी और 9 नगर निकाय चुनावों में मंगलवार को वोटिंग हुई जिसमें शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में बीएमसी और 9 अन्य नगर निगमों के चुनावों का नतीजा आ गया है. इसकी मतगणना गुरुवार सुबह 10 बजे शुरू हुई थी.



बीएमसी और 9 नगर निकाय चुनावों में मंगलवार को वोटिंग हुई जिसमें शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है
( इंफोग्राफिक्स : द क्विंट )
बीएमसी में 227 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए किसी पार्टी को 114 सीटों की जरूरत पड़ेगी. 
स्नैपशॉट

पुणे, ठाणे, नासिक और नागपुर के अंतिम नतीजे:

पुणे नगर निगम- बीजेपी: 77, एनसीपी: 44, कांग्रेस: 16, शिवसेना: 10, एमएनएस: 6, अन्य: 5

नासिक- बीजेपी: 51, शिवसेना: 33, कांग्रेस: 6, एनसीपी: 4, एमएनएस: 3, अन्य: 5

ठाणे- शिवसेना: 51,बीजेपी: 17, एनसीपी: 26, कांग्रेस: 2, अन्य: 3

नागपुर- बीजेपी: 58, कांग्रेस: 19, एनसीपी: 1, अन्य: 4

3:54 PM , 23 Feb

महाराष्ट्र के बीएमसी चुनाव में शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. सभी 227 सीटों का रिजल्ट आ गया है, जिसमें शिवसेना को 84, बीजेपी को 82, कांग्रेस को 31, एमएनएस को 7, एनसीपी को 9, अन्य को 14 सीटें मिली.

पकंजा मुंडे ने भी पेश किया इस्तीफा

बीजेपी की पंकजा मुंडे ने बीड के पार्ली में जिला परिषद का चुनाव हारने के बाद इस्तीफे की पेशकश की है. यह उनका होमटाउन भी है. पंकजा यह सीट अपने कजन धनंजय मुंडे से हारी हैं. पंकजा ग्रामीण विकास और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:30 PM , 23 Feb

संजय निरूपम ने इस्तीफे की पेशकश की.

बीएमसी चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद, पार्टी नेता संजय निरूपम ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए मुंबई कांग्रेस के चेयरमैन पद से इस्तीफे की पेशकश की.

0
12:45 PM , 23 Feb

AIMIM ने महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में अपना खाता खोल लिया है.

बीएमसी की 227 सीटों में से किसी पार्टी को बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत है.
11:40 AM , 23 Feb

शिवसेना को बहुमत के लिए चाहिए 53 सीटें

बीएमसी की 227 सीटों में से किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत है.

ठाणे में भी शिवसेना 25 वार्ड में बढ़त बनाती नजर आ रही है.

नागपुर में छा रही है बीजेपी

  • बीजेपी: 16
  • कांग्रेस: 1
  • शिवसेना: 0
  • एनसीपी: 0

इसी तरह पुणे और नासिक में बीजेपी आगे दिखाई पड़ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 23 Feb 2017, 10:48 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें