ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन सात एयरपोर्ट्स पर अब हैंडबैग पर नहीं लगेगी सुरक्षा मुहर

सुरक्षा जांच के दौरान यात्रियों के हैंडबैग पर लगाई जाती थी मुहर

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब से देश के सात बड़े हवाई अड्डों पर यात्रियों के हैंडबैग में सिक्योरिटी चैक के बाद लगाया जाने वाले बैग स्टांप नहीं लगाया जाएगा. इन हवाई अड्डों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद और कोचीन शामिल हैं.

द ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने गुरुवार को जारी किए गए एक आदेश में कहा है कि सुरक्षा जांच के दौरान यात्रियों के हैंडबैग में लगाई जाने वाली स्टैंप व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाता है.

सुरक्षा जांच के दौरान यात्रियों के हैंडबैग पर स्टांप लगाया जाता था. इस व्यवस्था को सात एयरपोर्ट्स पर तत्काल प्रभाव से बंद किया जाता है. 
राजेश कुमार चंद्रा, बीसीएएस चीफ
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीसीएएस और सीआईएसएफ ने बीते साल के अंत में घरेलू उड़ानों के लिए भी स्टांपिंग व्यवस्था को कई एयरपोर्ट्स पर बंद कर दिया था. ये प्रयोग सफल होने के बाद बीते गणतंत्र दिवस पर इस व्यवस्था को बाकी एयरपोर्ट्स पर भी खत्म करने का फैसला लिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें