ADVERTISEMENTREMOVE AD

251रु का मोबाइल बेचने वाली कंपनी के MD हिरासत में, पूछताछ जारी

अयाम इंटरप्राइजेज ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया था कि रिंगिंग बेल्स ने उसके साथ 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोगों को महज 251 रुपए में ‘फ्रीडम251' स्मार्टफोन देने की घोषणा करने वाली नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स के प्रबंध निदेशक मोहित गोयल को धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाजियाबाद स्थित कंपनी, अयाम इंटरप्राइजेज ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया था कि रिंगिंग बेल्स ने उसके साथ 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. गाजियाबाद के डीएसपी मनीष मिश्रा ने बताया कि इसी आधार पर गोयल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

प्राथमिकी में अयाम इंटरप्राइजेज ने दावा किया है कि गोयल और उनकी कंपनी के अन्य लोगों ने नवंबर, 2015 में फ्रीडम251 का डिस्टरीब्यूटरशिप लेने को प्रेरित किया. प्राथमिकी के मुताबिक, कंपनी का कहना है,

हमने रिंगिंग बेल्स को आरटीजीएस के माध्यम से कई बार में 30 लाख रुपए दिए. लेकिन उसने हमें महज 13 लाख रुपए कीमत का सामान दिया. बाद में हमें सामान और नकद मिलाकर कुल 14 लाख रुपए वापस मिले.

कंपनी के मालिकोंं का दावा है कि अपना बकाया 16 लाख रुपए मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी थी.

-इनपुट भाषा से

यह भी पढ़े

iPhone को टक्कर देंगे HTC के ये दो नए स्मार्टफोन!

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में लॉन्च किया मैसेजिंग ऐप Skype Lite

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×