ADVERTISEMENTREMOVE AD

DU विवाद LIVE: मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

खबरों की मानें तो गुरमेहर की मां ने उनके दिल्ली से जालंधर जाने की पुष्टि की है

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • रामजस कॉलेज पहुंचे प्रदर्शनकारी छात्र
  • एबीवीपी कार्यकर्ताओं के हाथ में #IStandWithRamjas की तख्ती
  • कंवलजीत सिंह ने पोती गुरमेहर कौर का किया समर्थन
  • दिल्ली पुलिस ने कौर की शिकायत पर दर्ज की FIR
  • गुरमेहर ने फिलहाल दिल्ली छोड़ दिया है और अपने घर जालंधर में हैं.
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी अनिल बैजल से मुलाकात की.

NHRC ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजधानी के रामजस कॉलेज के बाहर हुए लाठीचार्ज और कथित बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. बीती 22 फरवरी को रामजस कॉलेज के बाहर वामपंथी छात्र संगठनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने छात्र-छात्राओं पर लाठियां भी बरसाईं.

गुरमेहर पर सवालों से कन्नी काट गए वीरेंद्र सहवाग

कन्हैया और शहला भी पहुंचेे मार्च में

जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और पूर्व उपाध्यक्ष शहला राशिद ने भी एबीवीपी के खिलाफ इस आंदोलन में शामिल हो गए हैं.

देखिए क्या कहना है दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों का

गुरमेहर के विरोध में फोगाट सिस्टर्स

ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं गीता फोगाट और बबीता फोगाट ने भी गुरमेहर का विरोध किया है. बबीता फोगाट ने कहा कि गुरमेहर बयान (पाक ने नहीं वॉर ने मेरे पिता को मारा है) उनकी नजर में गलत है. बबीता का मानना है कि यह बयान देश और शहीदों के खिलाफ है. वहीं गीता फोगाट का कहना है कि यदि आप देश के खिलाफ बोलते हैं तो लोग इसे पसंद नहीं करेंगे.

गुरमेहर के दादा कंवलजीत सिंह ने अपील की है कि उनको पोती को लेकर चल रहा ड्रामा बंद हो और नेताओं को स्टेटमेंट देना बंद कर देना चाहिए.

गुरमेहर फिलहाल जालंधर में

रामजस कॉलेज में हुए विवाद के बाद अपने फेसबुक स्टेटस की वजह से चर्चा में आई गुरमेहर कौर दिल्ली छोड़कर अपने घर जालंधर पहुंच चुकी हैं. खबरों की मानें तो खुद उनकी मां ने इसकी पुष्टि की है.

मार्च रामजस कॉलेज पहुंचा

मार्च का 360 वीडियो

पूरी तैयारी के साथ दिल्ली पुलिस

गुरमेहर को सोशल मीडिया पर मिल रहीं रेप की धमकियों के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की ली है. वहीं सहवाग, रणदीप हुड्डा के बाद ओलंपियन योगेश्वर दत्त भी इस विवाद में कूद चुके हैं. साथ ही जब गुरमेहर ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द शेयर किया तो राइटर चेतन भगत ने कहा, 'रिलेक्स, आपने जो किया ठीक किया. मैं आपके विचार से सहमत हूं या नहीं, लेकिन मैं आपके अधिकार के लिए आपके साथ खड़ा हूं.'

योगेश्वर दत्त ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. इस दौरान योगेश्वर दत्त ने पत्रकार राणा अय्यूब को जवाब देते हुए कहा, 'मैडम जी कभी देश के लिए भी बोल लिया करो, एक बार बोलो हिंदुस्तान जिंदाबाद.' इसके बाद राणा अय्यूब ने कहा कि योगेश्वर भाई, कुछ देश के गद्दार पकड़े गए हैं एमपी में. ISI को सपोर्ट कर रहे थे, प्लीज उनको एक स्ट्रॉन्ग मेसेज दे दीजिए. इसके जवाब में योगेश्वर ने एक ट्वीट करते हुए कहा, 'जो भी देश से गद्दारी करे उसे फांसी होनी चाहिए, चाहे कोई भी हो, देश से ऊपर कुछ नहीं है. जय हिंद'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'गुरमेहर को उनके हाल पर छोड़ दें'

गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने अपने तेवर में नरमी दिखाते हुए कहा है कि गुरमेहर युवा छात्रा हैं और उनको लेकर विवाद खड़ा करना सही नहीं है.

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि, गुरमेहर शहीद की बेटी हैं और हमें उनकी कद्र करनी चाहिए, उन्हें अपनी बात रखने का पूरा हक है.

ABVP ने भी दर्ज कराई शिकायत

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिसके खिलाफ डीयू के छात्रों ने मार्च निकाला है ने मॉरिस नगर पुलिस स्टेशन में गुरमेहर कौर को सोशल मीडिया पर धमकी देने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

खबरों की मानें तो गुरमेहर की मां ने उनके दिल्ली से जालंधर जाने की पुष्टि की है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×