ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में योगी, यूपी में एक्शनः दूसरे दिन कई बड़े फैसले

सत्ता संभालने के दूसरे दिन सीएम पहुंचे दिल्ली लेकिन यूपी में एक्टिव रहा प्रशासन

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार संसद पहुंचे. वहां योगी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और अन्य नेताओं से भी मुलाकात की. योगी के दिल्ली में रहने के बावजूद भी यूपी में भरपूर एक्शन था.

सूबे की सत्ता संभालने के दूसरे दिन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने लिए ये 6 फैसले लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. एंटी रोमियो स्क्वॉड

बीजेपी ने अपने मैनिफेस्टो में सभी जिलों में एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाने का वादा किया था. यूपी के सीएम ने अपना कार्यभार संभालने के दूसरे ही दिन सभी जिलों में एंटी रोमियो स्क्वॉड बना दिया गया. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि इस स्क्वॉड का स्ट्रक्चर क्या होगा. एंटी रोमियो स्क्वॉड सीधे आईजी की देखरेख में काम करेगा.

सत्ता संभालने के दूसरे दिन सीएम पहुंचे दिल्ली लेकिन यूपी में एक्टिव रहा प्रशासन
एंटी रोमियो अभियान के तहत सड़क पर खुद उतरे पुलिस अधीक्षक नगर, मेरठ (फोटोः Twitter)
0

2. सभी समितियों के चेयरमैन हटाए

यूपी का सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी सरकारी विभागों की समितियों के चेयरमैन को भी हटा दिया है. ये सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में समितियों के चेयरमैन बनाए गए थे.

सत्ता संभालने के दूसरे दिन सीएम पहुंचे दिल्ली लेकिन यूपी में एक्टिव रहा प्रशासन
(फोटोः Twitter)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. बनारस पुलिस महकमे में अदला-बदली

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बेहतर पुलिस व्यवस्था के लिए 15 पुलिसकर्मियों की तैनाती में फेरबदल किया गया है. काशी के 15 थानाध्यक्षों का ट्रांसफर कर उनकी जगह नई तैनाती की गईं हैं.

सत्ता संभालने के दूसरे दिन सीएम पहुंचे दिल्ली लेकिन यूपी में एक्टिव रहा प्रशासन
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटोः Twitter)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. थानों में फ्रेंडली पुलिस की व्यवस्था

सीएम ने सभी थानों में फ्रेंडली पुलिसिंग के लिए ब्लू प्रिंट बनाने के लिए कहा है. ऐसे में सभी थानों में वेलकम डेस्क भी बनाई जाएगी. इसके बाद खबरें आ रही हैं कि थानों में पुलिसवालों का बर्ताव भी बदला हुआ है. खबरों की मानें तो थानों में पुलिकर्मी अपनी शिकायत लेकर आने वाले लोगों को जूस और पानी भी ऑफर कर रहे हैं.

सत्ता संभालने के दूसरे दिन सीएम पहुंचे दिल्ली लेकिन यूपी में एक्टिव रहा प्रशासन
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटोः Twitter)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. अयोध्या में रामायण म्यूजियम के लिए 25 एकड़ जमीन

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के साथ यूपी सीएम ने अयोध्या में रामायण म्यूजियम बनाने के लिए 25 एकड़ जमीन देने का फैसला किया है. यह फैसला ऐसे वक्त आया जब सुप्रीम कोर्ट ने इस विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को अदालत के बाहर समझौता करने का सुझाव दिया है.

सत्ता संभालने के दूसरे दिन सीएम पहुंचे दिल्ली लेकिन यूपी में एक्टिव रहा प्रशासन
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटोः Twitter)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. यूपी को 24 घंटे बिजली देने का वादा

उत्तर प्रदेश को चौबीस घंटे बिजली देने की तैयारी शुरू हो गई है. योगी सरकार ने इसके लिए रोडमैप भी तैयार कर लिया है. लक्ष्य है कि जहां-जहां कनेक्शन हैं, वहां चौबीस घंटे बिजली पहुंचाई जाए. इसके साथ ही प्रदेश के करीब डेढ़ करोड़ बिजली से वंचित घरों तक भी बिजली पहुंचाने का अभियान युद्धस्तर पर छेड़ने की तैयारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×