ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP को चुनाव आयोग का नोटिस, सरकारी योजनाओं से हटेगा ‘आम आदमी’

आयोग ने सरकार और नगर निगम से इस निर्देश के पालन की 48 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली चुनाव आयोग ने केजरीवाल सरकार को आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक जैसी सरकारी योजनाओं के विज्ञापनों से ‘आम' शब्द हटाने को कहा है.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता की शिकायत पर राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव और तीनों नगर निगम आयुक्तों को यह निर्देश जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयोग के उप सचिव गिरीश पांडे ने सार्वजनिक स्थलों पर सरकार के विज्ञापनों से ‘आम' शब्द हटाने का निर्देश दिया है. निर्देश में चुनाव आचार संहिता लागू होने का हवाला देते हुए मुख्य सचिव एमएम कुट्टी और तीनों निगम आयुक्तों को सरकारी विज्ञापन वाले बैनर, होर्डिंग और बिलबोर्ड आदि से ‘आम' शब्द दो दिन के भीतर हटाने को कहा है.

इसमें मोहल्ला क्लीनिक और आम आदमी बाईपास एक्सप्रेस सेवा आदि उन सभी योजनाओं को शामिल किया गया है, जिनके नाम में आम शब्द शामिल है.

48 घंटे में मांगी गई रिपोर्ट

विजेंद्र गुप्ता ने आयोग में 18 मार्च को शिकायत की थी. इसमें उन्होंने 9 अप्रैल को प्रस्तावित विधानसभा की एक सीट के उपचुनाव और 22 अप्रैल को निगम चुनाव के मद्देनजर आम आदमी शब्द के इस्तेमाल वाली सरकारी योजनाओं के विज्ञापन को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए आयोग से इसे हटवाने की मांग की थी. आयोग ने सरकार और नगर निगम से इस निर्देश के पालन की 48 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है.

यह भी पढ़ें: CBSE के स्कूलों में बदलाव, छठी से नौंवी तक एक जैसे नियम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×