ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिर किसके हैं शहीद भगत सिंह? विचार नहीं, चेहरा हथियाने की होड़

राजनीतिक पार्टियां भगत सिंह पर अपना-अपना दावा पेश करती हैं. जेएनयू के छात्र संगठन भी इससे अछूते नहीं हैं.

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

23 मार्च…भगत सिंह का शहीदी दिवस. हर साल इस दिन सियासी मजमा दिखता है. राजनीतिक पार्टियां भगत सिंह पर अपना दावा पेश करने के लिए तरह-तरह के आयोजन करती हैं. इनमें दक्षिणपंथियों के अलग दावे होते हैं, वामपंथियों के अलग. साथ ही वामपंथ-दक्षिणपंथ के बीच झूलते संगठनों का अपना अलग ही दावा होता है.

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर भगत सिंह किसके हैं? यह जानने की कोशिश में निगाहें उन पंक्तियों पर अटक गईं, जो भगत सिंह ने अपनी मां को लिखी थी:

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुझे कोई शंका नहीं है कि मेरा मुल्क एक दिन आजाद हो जाएगा, मुझे डर है कि गोरे साहब जिन कुर्सियों को छोड़कर, जाएंगे उन पर भूरे साहबों का कब्जा हो जाएगा.
शहीद भगत सिंह

ये 'भूरे साहब' कौन हैं ? कश्मीर से कन्याकुमारी तक के कई लोग जहन में तैरने लगते हैं. लेकिन भूरे साहबों की धुंधली तस्वीर आकार नहीं ले पाती है.

फिर भगत सिंह के वैचारिक ठिकाने की तलाश में जेएनयू जाने पर पता लगता है कि यहां भी भगत सिंह पर अलग-अलग दावा है.

0

जेएनयू के शहीद भगत सिंह किसके हैं?

दक्षिणपंथ ‘वाले’ देशभक्त बलिदानी शहीद भगत सिंह

जेएनयू में पहली मुलाकात दक्षिणपंथी छात्र संगठन एबीवीपी के भगत सिंह से होती है. सिर पर पीली पगड़ी, करीने से संवारी पतली मूंछ और तस्वीर के नीचे लिखा भगत सिंह का जीवन दर्शन- राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है. मैं एक ऐसा पागल हूं, जो जेल में भी आजाद है.



राजनीतिक पार्टियां भगत सिंह पर अपना-अपना दावा पेश करती हैं. जेएनयू के छात्र संगठन भी इससे अछूते नहीं हैं.
(फोटो: द क्विंट)

जबरदस्त, क्रांतिकारी अल्फाज, लेकिन जहन में सवाल आता है कि एबीवीपी औ आरएसएस के इतने खास कैसे हो गए भगत सिंह? उनका भगत सिंह से कैसा 'भाईचारा'?

एबीवीपी का राष्ट्रवाद हिंदुस्तान की सरहदों में भी भेदभाव करता है, लेकिन भगत सिंह तो पूरी इंसानियत की बात करते थे.

आपके हर मसले में धर्म का तड़का मिलता है, लेकिन भगत सिंह तो धर्म को शोषण का जरिया मानते थे:

सभी धर्म, संप्रदाय, पन्थ और ऐसी अन्य संस्थाएं अन्त में निर्दयी और शोषक संस्थाओं, व्यक्तियों तथा वर्गों की समर्थक हो जाती हैं. राजा के विरुद्ध हर विद्रोह हर धर्म में सदैव ही पाप रहा है.
शहीद भगत सिंह

तस्वीर में भगत सिंह के सिर पर पगड़ी है. यह पगड़ी उनको सिख धर्म से जोड़ती है. ऐसे में भगत सिंह को पगड़ी पहनाकर एक देशभक्त बलिदानी के तौर पर अपने खांचे में फिट करने की तड़प साफ दिखती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वामपंथ के क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह

कैंपस में एबीवीपी के भगत सिंह से मिलने के बाद वामपंथियों के भगत सिंह से मिलने का मौका मिल जाता है. जेएनयू की लाल दीवारों पर कड़क और हैट पहने हुए भगत सिंह. तस्वीरों के साथ भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों को समेटे पंक्तियां भी देखने को मिलती हैं.



राजनीतिक पार्टियां भगत सिंह पर अपना-अपना दावा पेश करती हैं. जेएनयू के छात्र संगठन भी इससे अछूते नहीं हैं.
(फोटो: द क्विंट)

बस एक सवाल का जवाब नहीं मिलता कि भगत सिंह 'किस' वामपंथ के थे?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस के उस वामपंथ के, जिसकी नींव मार्क्स और लेनिन के विचारों पर पड़ी थी? लेकिन उस पर तो स्टालिन ने इमारत बनाई. उस स्टालिन ने, जिसने वैचारिक विरोधियों के सफाए को अंजाम दिया. जहां तक भगत सिंह के बारे में दुनिया को पता है, वे वैचारिक विरोधियों के सफाये पर तो विश्वास नहीं करते थे. वो विचारों की आलोचना से नहीं घबराते थे, उन्हें तो वो अच्छा मानते थे.



राजनीतिक पार्टियां भगत सिंह पर अपना-अपना दावा पेश करती हैं. जेएनयू के छात्र संगठन भी इससे अछूते नहीं हैं.
(फोटो: द क्विंट)

या वो वामपंथ के उस व्यावहारिक रूप के थे, जिसमें हर तरह की आजादी का हनन करके चीन पूरी दुनिया में आर्थिक साम्राज्य खड़ा कर रहा है? चीन का ‘साम्यवाद’ वहां अमीरों और गरीबों के बीच का फासला बढ़ा रहा है. उस विचारधारा के भी भगत सिंह कतई करीब नहीं थे. भगत सिंह ने ‘बम का दर्शन’ लेख में लिखा था:

क्रांति पूंजीवाद, वर्गवाद तथा कुछ लोगों को ही विशेषाधिकार दिलाने वाली प्रणाली का अन्त कर देगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नास्तिकता और तार्किक बातों पर आधारित आजादी की अवधारणा को लेकर वामपंथी उन पर दावा ठोक सकते हैं. लेकिन दूसरे मसलों पर वो भगत सिंह के करीब खड़े नहीं हो सकते हैं.

इन पंथों-पार्टियों के इतर दूसरे संगठन भी भगत सिंह पर अपना दावा ठोकने को परेशान दिखते हैं. उनके नाम से नारे बुलंद किए जाते हैं. पर्चे-पंफलेट बांटे जाते हैं. लेकिन जब बात भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने की हो, तो उस पर बहस कम ही दिखती है. 

भगत सिंह का सपना आज भी अधूरा है- ऐसे देश का सपना, जो गरीबी, शोषण, सांप्रदायिकता, हिंसा से मुक्त हो.

इंसानियत और मानवतावादी सोच के हैं भगत सिंह

जेएनयू में तो साफ नहीं हो सका कि भगत सिंह किसके हैं? इस सवाल से जूझने पर कानों में अनायास कबीरवाणी सुनाई पड़ती है- कबीरा खड़ा बाजार में... क्या वाकई कबीर के करीब थे भगत सिंह? क्या कबीर की तरह ही भगत सिंह को किसी पंथ-संप्रदाय या वैचारिक खांचे में कैद नहीं किया जा सकता है? शायद जवाब हां में है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×