ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंदन हमला: PM मोदी ने की निंदा, कहा- भारत ब्रिटेन के साथ

सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया की किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटेन की संसद के निकट वेस्टमिंस्टर में हुए हमले की भारत ने कड़ी निंदा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले का कड़ा विरोध करते हुए ब्रिटेन का साथ देने की बात कही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि लोकतंत्र में आतंक की कोई जगह नहीं है.

वहीं सुषमा स्वराज ने बताया कि वह लगातार लंदन से संपर्क में हैं और उन्होंने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया की किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
(ग्राफिक्स: रोहित मौर्य/ क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंदन से संपर्क में है विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि वह लंदन में लगातार इंडियन हाई कमिशन के संपर्क मे हैं और अभी तक किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं आई है. साथ ही सुषमा ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. फोन नं. 020 8629 5950 और 020 7632 3035 (लंदन)

0

वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने भी ट्वीट कर कहा कि भारत वेस्टमिंस्टर में आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है और मरने वालों की मौत पर शोक प्रकट करता है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है.

लंदन में हुए इस हमले में 1 पुलिसकर्मी और 4 लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें:

UK संसद के बाहर बड़े आतंकी हमले की कोशिश, कई सांसद बिल्डिंग में

संसद में दिखाई जाएगी ‘दंगल’, लोकसभा स्पीकर ने की पहल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×